चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग रूस की राजकीय यात्रा करेंगे

बीजिंग, 4 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 7 से 10 मई तक रूस की राजकीय यात्रा करेंगे और महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध में सोवियत संघ की जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर मास्को में आयोजित समारोह में भाग लेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को यात्रा की मुख्य व्यवस्थाओं और चीन-रूस संबंधों के विकास के लिए चीन की अपेक्षाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में, शताब्दी भर से चले आ रहे परिवर्तन तेज हो रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था गहन समायोजन से गुजर रही है। ऐतिहासिक और रणनीतिक परिप्रेक्ष्य के आधार पर, राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति पुतिन ने नए युग में चीन-रूस संबंधों को जटिल बाहरी वातावरण में मजबूती से आगे बढ़ाया है, जिससे स्थायी अच्छे पड़ोसी और मैत्री, व्यापक रणनीतिक समन्वय, आपसी लाभ और उभय जीत वाले सहयोग की विशिष्ट विशेषताएं प्रदर्शित हुई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि रूस की इस राजकीय यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति शी चिनफिंग राष्ट्रपति पुतिन के साथ नई परिस्थितियों में चीन-रूस संबंधों के विकास और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों की एक श्रृंखला पर रणनीतिक संचार करेंगे। विश्वास है कि दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति अवश्य ही चीन-रूस राजनीतिक आपसी विश्वास को और गहरा करेगी, रणनीतिक सहयोग के अर्थ को समृद्ध करेगी, विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को बढ़ावा देगी, दोनों देशों की जनता को अधिक लाभ पहुंचाएगी और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अधिक स्थिरता व सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध, सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, एशिया और यूरोप में दो मुख्य युद्धक्षेत्रों के रूप में, चीन और रूस ने भारी बलिदान दिया और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध में विजय प्राप्त करने, अपने-अपने देश को संकट से बचाने, तथा मानव जाति के भविष्य और भाग्य को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण ऐतिहासिक योगदान दिया।
इसी विशेष ऐतिहासिक मोड़ पर, मास्को में सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेना राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ के लिए स्मरणोत्सव आयोजित करने में चीन और रूस द्वारा एक-दूसरे का समर्थन करने का स्वाभाविक परिणाम भी है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ भी है। चीन और रूस, दोनों संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक सदस्य और सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में, संयुक्त राष्ट्र को केंद्र में रखकर अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली को बनाए रखने में विशेष और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाते हैं। चीन और रूस संयुक्त राष्ट्र, शांगहाई सहयोग संगठन और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्ठ सहयोग को और मजबूत करेंगे, वैश्विक दक्षिण को एकजुट करेंगे, वैश्विक शासन की सही दिशा का नेतृत्व करेंगे, एकतरफावाद और दादागीरी का दृढ़ता से विरोध करेंगे और हाथ मिलाकर एक समान और व्यवस्थित बहुध्रुवीय दुनिया एवं समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/