वेव्स देश के लिए बड़ी उपलब्धि: रेमो डिसूजा


मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में शामिल हुए। रेमो ने वेव्स को एक शानदार पहल बताते हुए कहा कि यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 1 से 5 मई तक आयोजित वेव्स के दूसरे दिन इवेंट में पहुंचे रेमो डिसूजा ने बताया कि वह वेव्स के लिए उत्साहित हैं, यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा, “वेव्स एक शानदार पहल है। देश और कलाकारों के लिए यह बहुत मायने रखता है। हमारी शॉर्ट फिल्म ‘जहान’ का प्रीमियर भी इस इवेंट में होगा। फिल्म निर्माताओं, कलाकारों के साथ ही दर्शकों के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है।“

इवेंट में अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी पहुंचे। उन्होंने कहा, “वेव्स में शामिल होकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं देशवासियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद देने के साथ ही धन्यवाद भी देता हूं। कलाकार और दर्शक दोनों के लिए वेव्स शानदार है। इस मंच से सभी को मजबूती मिलेगी। कलाकार और सरकार को साथ मिलकर काम करना चाहिए, जिससे सभी को फायदा मिलता है।”

नागार्जुन का मानना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ऐसे समिट की बहुत जरूरत है। अभिनेता ने कहा, “मैं वेव्स समिट को लेकर बहुत खुश हूं और इसमें शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारतीय फिल्म जगत और मीडिया को ऐसे मंच की जरूरत है। अब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को हम पूरी दुनिया में ले जा सकते हैं। यह एक ऐसा मार्केट है, जहां लोग आकर हमारी फिल्में देख सकते हैं। वे देख सकते हैं कि हम क्या बेहतर और नया कर रहे हैं।”

अभिनेता अनुपम खेर ने वेव्स को ‘शानदार’ और ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “ इस ऐतिहासिक समिट का आयोजन मुंबई में चल रहा है, जिसमें 100 से भी ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं। आज तरक्की कर, आगे बढ़ने का समय है। कोलैबोरेशन का समय है, जब हम जापानी, जर्मनी या दुनिया के अन्य हिस्सों से आए फिल्म निर्माता-निर्देशक के साथ काम करते हैं। भारत आज ऐसे इवेंट को आयोजित कर रहा है, जिसमें दुनियाभर के लोग जुट रहे हैं। इससे फिल्म इंडस्ट्री, लोकल एक्टर्स, थिएटर कलाकारों को आगे बढ़ने का नया और बड़ा मंच मिल रहा है।“

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी


Show More
Back to top button