नोएडा : मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुराने वाले 8 गिरफ्तार

नोएडा, 2 मई (आईएएनएस)। पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सूरजपुर पुलिस और सीआरटी, स्वाट-2 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए 35 आरआरयू (रेडियो रिसीवर यूनिट), एक कार, चोरी में प्रयुक्त औजार और 4,850 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
बरामद आरआरयू की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इस गिरोह को सूरजपुर क्षेत्र स्थित मकौड़ा पुलिया के पास से दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में सलीम मलिक, अब्बास मलिक उर्फ बाशू, सुहैल कुरैशी, शहनवाज उर्फ सोनू, शानू मलिक, शानू, इमरान मलिक और सलमान कुरैशी शामिल हैं।
इनके पास से 35 आरआरयू, चोरी में इस्तेमाल की गई कार, औजार और नकद 4,850 रुपए बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले एक साल से राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल टावर से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैटरी और अन्य कीमती उपकरण चुरा रहे थे।
शातिरों ने बताया कि उनका गिरोह दिन में मोबाइल टावर चिन्हित करता था और रात में वहां पहुंचकर उपकरणों की चोरी करता था। चोरी का माल दिल्ली और मुरादनगर में बेचते थे।
गिरोह के सक्रिय सदस्य सुहैल, शहनवाज, शानू मलिक, शानू और इमरान टावर से आरआरयू निकालने का काम करते थे। सलमान कुरैशी वाहन चालक के रूप में चोरी के दौरान साथ जाता था। टावर की रेकी और गिरोह को आर्थिक मदद देने का कार्य सलीम मलिक और अब्बास मलिक उर्फ बाशू करते थे। गिरोह का सरगना अब्बास मलिक उर्फ बाशू है।
सभी आरोपी गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर जिलों के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 23 से 57 वर्ष के बीच है। इनकी शिक्षा अधिकतर कक्षा 2 से 8 तक सीमित है। इनमें से कई पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर कई राज्यों में पहले से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अन्य चोरियों और अपराधियों की जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम