चीनी राज्य परिषद प्रेस कार्यालय ने 'कोविड-19' पर श्वेत पत्र जारी किया

बीजिंग, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद प्रेस कार्यालय ने “कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण तथा वायरस ट्रेसबिलिटी पर चीन की कार्रवाई और स्थिति” शीर्षक का श्वेत पत्र जारी किया।
प्रस्तावना और निष्कर्ष के अलावा, श्वेत पत्र को तीन भागों में विभाजित किया गया है: कोरोना वायरस ट्रेसबिलिटी में चीन की बुद्धिमत्ता का योगदान, महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में चीन की ताकत का योगदान और कोविड -19 महामारी में अमेरिका का कुख्यात रिकॉर्ड।
श्वेत पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से, चीन ने कोरोना वायरस ट्रेसबिलिटी पर अनुसंधान करने में अपने वैज्ञानिकों और अंतर्राष्ट्रीय समकक्षों का समर्थन करने के लिए बड़ी मात्रा में संसाधनों का निवेश करना जारी रखा है, और हमेशा खुले और पारदर्शी रवैए और वैज्ञानिक और पेशेवर भावना के साथ अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा किया है।
चीन ने नैदानिक महामारी विज्ञान, आणविक महामारी विज्ञान, पर्यावरण महामारी विज्ञान और पशु मेजबान ट्रैकिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ट्रेसबिलिटी अनुसंधान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
चीन ने हमेशा उच्च जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए कोरोना वायरस पर संयुक्त ट्रेसबिलिटी अनुसंधान में पूर्ण सहयोग और समर्थन किया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/