हुसैन दलवई का विवादित बयान, पाकिस्तान की आईएसआईएस से की आरएसएस की तुलना


नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद से कांग्रेस अपने नेताओं के बयानों को लेकर विवादों में है। अब नया विवाद महाराष्ट्र कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने पैदा कर दिया है। उन्होंने आरएसएस की तुलना पाकिस्तान की आईएसआईएस से कर दी है।

बुधवार को कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने संघ के एक नेता द्वारा आत्मरक्षा के लिए तलवार और चाकू रखने वाले बयान पर कहा कि आरएसएस एक आतंकी संगठन है और मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं। मैं समझता हूं कि जिस तरह से पाकिस्तान में आईएसआईएस काम करती है, वैसे ही भारत में आरएसएस काम करती है। आरएसएस को बताना चाहिए कि क्या वह आतंकवादी संगठन है, अगर नहीं है तो वह अपने नेता के बयान पर स्पष्टीकरण दे। घर में तलवार और चाकू रखना कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए, यहां शांति होनी चाहिए। अगर आतंकवादी आरएसएस यहां शांति को भंग करना चाहता है, तो जनता को इस पर ध्यान देना चाहिए।

भारतीय सेनाओं को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पीएम मोदी द्वारा दी गई खुली छूट पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है, छूट दी जानी चाहिए। लेकिन, पीएम मोदी तो वह सब कुछ छोड़कर बिहार में रैली करने के लिए गए थे। कुछ करना चाहते हैं तो स्वागत करेंगे। पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए, हम उनके सभी फैसलों के साथ-साथ

साथ रहेंगे। राहुल गांधी ने स्पेशल सुझाव दिया है कि स्पेशल सत्र बुलाकर इस पर चर्चा करनी चाहिए। सरकार कोई अच्छा स्टेप लेना चाहती है तो सभी दल उनके साथ हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया के डीएनए वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की राजनीति और कांग्रेस की राजनीति अलग है। भाजपा प्रवक्ता क्यों इसे डीएनए बता रहे हैं?

वरिष्ठ अधिकारी देवेन भारती को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वह बहुत ही अच्छे अधिकारी हैं और कानून के हिसाब से काम करते हैं। भले ही उन पर राज्य सरकार दबाव डाले, लेकिन वह किसी भी तरह के दबाव में काम नहीं करते हैं। वह संविधान और कानून के हिसाब से चलते हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Show More
Back to top button