उत्तर प्रदेश : रायबरेली में सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल


रायबरेली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना इलाके में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज कराया जा रहा है।

क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के जिगना इलाके में दो गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दो लोग प्रयागराज के और एक आगरा के रहने वाले हैं। इसमें एक महिला कांस्टेबल घायल हैं। सभी प्रयागराज से आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि महिला कांस्टेबल घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए उच्च अस्पताल में भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दूसरी गाड़ी के बारे में पता कराया जा रहा है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिगना के पास दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। उसे जिला अस्पताल से उच्च स्तरीय इलाज के लिए भेजा गया है। घटना लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे के पास की है। दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हुई है। घायल महिला पुलिस कांस्टेबल पद पर हैं। हाईवे पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से यह घटना हुई। यह लोग लखनऊ जा रहे थे। जिगना गांव के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। सभी को घायल अवस्था में सीएससी जगतपुर पहुंचाया गया, जहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जगतपुर पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच कराई जा रही है। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

–आईएएनएस

विकेटी/एएस


Show More
Back to top button