अभी राजनीति का समय नहीं, सभी एक साथ चलेंगे तो निश्चित रूप से दुश्‍मनों से बदला लिया जाएगा : विजेंद्र गुप्ता


नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इसी बीच कांग्रेस नेताओं की तरफ से दिए जा रहे बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर दिए जा रहे बयान पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “मेरे हिसाब से संवेदनशील समय चल रहा है, ऐसे में इस समय बयानबाजी करना ठीक नहीं है। विपक्ष को हम कहना चाहते हैं कि अभी राजनीति का समय नहीं है। पूरा देश एक साथ है और सभी एक साथ चलेंगे तो निश्चित रूप से इस घटना का बदला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री जो कहते हैं उस पर पूरे देश और दुनिया को विश्वास है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, पीएम मोदी आतंकवाद‍ियों व भारत के दुश्मनों को मटियामेट करने की मुहिम के साथ मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनके साथ पूरा मुल्क जुड़ा हुआ है। मुल्क का हर व्यक्ति पीएम मोदी के साथ खड़ा है। मुझे अफसोस होता है कि जब आज पूरा देश एक स्वर से बात कह रहा है, तो उसमें कांग्रेस पार्टी और उससे जुड़े लोग घटिया बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी का विरोध करने की सनक अगर भारत विरोध की साजिश का रूप ले ले, तो देश उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।

कांग्रेस के प्रधानमंत्री मोदी के गायब होने वाली फोटो पोस्ट करने पर उन्होंने कहा, 2014 से लेकर आज तक कांग्रेस की देश विरोधी, मोदी विरोधी और जनादेश विरोधी सोच रही है। यह कोई नई बात नहीं। कांग्रेसी लगातार इस बात पर लगे रहे कि किस तरह पीएम मोदी के जोश और जज्बे को कम किया जाए। लेकिन पीएम मोदी बिना थके देश की सुरक्षा और समावेशी विकास के लिए काम कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button