पूजा भट्ट को आई इरफान और केके की याद, बोलीं- 'आप दोनों साथ में शानदार शो कर रहे होंगे'


मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। इरफान खान की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट इमोशनल नजर आईं। सोशल मीडिया पर कोलाज तस्वीर शेयर करते हुए पूजा ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ ही सिंगर केके के लिए भी खूबसूरत और भावनाओं से भरी लाइन लिखी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने कैप्शन में इरफान के साथ ही केके को मेंशन करते हुए लिखा, “मुझे विश्वास है कि इरफान खान आप और केके आसमान में एक शानदार शो कर रहे होंगे।”

इंस्टाग्राम पर पिता इरफान खान के साथ वाली तस्वीरों को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में एक कविता लिखी, “तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिना। जिंदगी चलती रहती है, मेरे साथ, मेरे बिना। जल्द ही मैं वहां पहुंच जाऊंगा। तुम्हारे साथ, तुम्हारे बिना नहीं और हम साथ-साथ दौड़ेंगे, और उड़ेंगे।”

कविता की लाइन को पूरा करते हुए बाबिल ने आगे लिखा, “झरनों से पानी पिएंगे, गुलाबी नहीं नीला। मैं तुम्हें बहुत कसकर गले लगाऊंगा, और रोऊंगा। फिर हम हंसेंगे, जैसे हम पहले हंसते थे। मुझे आपकी याद आती है।”

बाबिल से पहले दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पांचवीं डेथ एनिवर्सरी पर फिल्म निर्माता-निर्देशक शूजित सरकार ने उनके लिए एक खूबसूरत और भावनाओं से भरा लेटर लिखा। सोशल मीडिया पर पोस्ट को शेयर कर उन्होंने अपने दर्द को बयां करने के साथ ही बताया कि वह इरफान को कितना मिस कर रहे हैं।

दिवंगत अभिनेता की तारीफ करते हुए शूजित सरकार ने कैप्शन में लिखा, “डियर इरफान, तुम जहां भी होंगे, मुझे पता है कि बहुत अच्छा कर रहे होगे। तुमने वहां पर भी शायद कई दोस्त बना लिए होंगे और मुझे यकीन है कि लोग तुम्हारे आकर्षण के दीवाने हो गए होंगे, जैसे हम सब तुम्हारे दीवाने हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं यहां पर ठीक हूं। लेकिन एक बात है जो शायद तुम नहीं जानते इरफान – यहां लोग तुम्हें कितना प्यार करते हैं और तुम्हारी कितनी कमी खलती है।”

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button