रानी चटर्जी ने खुद को दिया 'क्यूट गुंडी' का टैग, इंस्टा पर शेयर किया वीडियो


मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की जब भी बात होती है, तो रानी चटर्जी का जिक्र जरूर शामिल होता है। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपना नया वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने खुद को ‘क्यूट गुंडी’ का टैग दिया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में रानी चटर्जी एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन दिया और लिखा, ”उस लड़की से कभी मत उलझना, जिसने सब कुछ अपने दम पर बनाया है। दिखने में क्यूट हूं, लेकिन मैं बहुत बड़ी गुंडी हूं, इसलिए मुझसे कभी मत उलझना।”

इस वीडियो पर फैंस अब जमकर कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- ‘गुंडी नहीं, आप पर सिर्फ क्यूट शब्द जचता है।’

दूसरे यूजर ने लिखा- ‘आप ऑल टाइम सुपरस्टार भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट अदाकारा हैं।’

अन्य यूजर ने लिखा- ‘लेडी सिंघम से पंगा मत लो।’

बता दें कि रानी चटर्जी को ‘भोजपुरी की लेडी सिंघम’ भी कहा जाता है। रानी ने अपने दम पर कामयाबी हासिल की है। उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ से करियर की शुरुआत की, जो सुपरहिट रही। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘रानी नंबर 786’, ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘बंधन टूटे ना’, ‘चोर मचाए शोर’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

रानी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 में खतरनाक स्टंट करते हुए भी नजर आ चुकी हैं। वह एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम वेब सीरीज ‘मस्तराम’ का भी हिस्सा रही हैं।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी


Show More
Back to top button