यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने की भारत और पाकिस्तान से अपील, कहा- तनाव बढ़ाने से बचें


संयुक्त राष्ट्र, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान से सैनिकों के बीच गोलीबारी की खबरों के मद्देनजर उपमहाद्वीप में तनाव बढ़ाने से बचने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने इस बात की जानकारी दी है।

उप-प्रवक्ता फरहान हक ने सोमवार को कहा, “वह दोनों सरकारों से अधिकतम संयम बरतने और तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह करते हैं।”

उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा, “यूएन महासचिव भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं।”

भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को लगातार चौथे दिन पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका भारतीय सैनिकों ने तुरंत और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

हक ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) उस क्षेत्र में मौजूद नहीं है, जहां यह हमला हुआ।

इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने एक टीवी चैनल से कहा कि दोनों देशों के बीच टकराव का तत्काल खतरा है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, “महासचिव का दृढ़ विश्वास है कि सबसे जटिल मुद्दों को भी सार्थक और रचनात्मक बातचीत से शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा, “वे दोनों पक्षों के लिए स्वीकार्य किसी भी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार हैं, जो बातचीत को बढ़ावा देती है और इसे फिर से शुरू करती है।”

हक ने कहा, “महासचिव 22 अप्रैल के आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और जवाबदेही और न्याय के महत्व पर जोर देते हैं।”

बता दें कि आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। घटनास्थल से कुछ वीडियो भी सामने आए, जिसमें हमलावर अंधाधुंध गोलीबारी करते दिखाई दे रहे हैं।

–आईएएनएस

एफएम/एएस


Show More
Back to top button