यूट्यूब ने गुंजन सोनी को भारतीय बाजार के लिए नया कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया


मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्लोबल स्ट्रीमिंग दिग्गज यूट्यूब ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी की ओर से गुंजन सोनी को भारत के लिए कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है।

बिजनेस, टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग और ई-कॉमर्स में दो दशकों से अधिक के नेतृत्व अनुभव के साथ सोनी भारत में यूट्यूब के विकास और इनोवेशन प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

यूट्यूब एपीएसी के वाइस प्रेसिडेंट गौतम आनंद ने कहा, “भारत में यूट्यूब की जर्नी वाइब्रेंट और डायनैमिक बनी हुई है, जो कि देश की क्रिएटिव एनर्जी और संभावनाओं से भरी होने को दर्शाता है। मैं यूट्यूब के भारत में विकास के अगले चरण का मार्गदर्शन करने के लिए एक अनुभवी लीडर गुंजन का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं।”

उन्होंने एक स्टेटमेंट में कहा, “क्रिएटर इकोनॉमी और भारत के वीडियो कॉमर्स लैंडस्कैप को लेकर गुंजन की गहरी समझ उनके नेतृत्व के साथ हमें क्रिएटर की ग्रोथ को बढ़ाने में मददगार होगी। इसके साथ ही नए अवसरों की खोज, यूजर्स के इंगेजमेंट को बढ़ाने और भारत की डिजिटल जर्नी में सार्थक योगदान देने में उनकी भूमिका कंपनी के लिए अहम होगी।”

गुंजन ने जालोरा से यूट्यूब को जॉइन किया है, जहां वे सिंगापुर में छह साल तक ग्रुप सीईओ के रूप में कार्यरत रहीं।

यूट्यूब के अनुसार, गुंजन ने अपने कार्यकाल के दौरान नई कैटेगरी और बिजनेस मॉडल, इनोवेशन को बढ़ावा देने और पर्सनलाइजेशन के जरिए यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने, सफल लॉयल्टी प्रोग्राम को लेकर निर्णायक भूमिका निभाई।

सोनी के पास भारतीय मीडिया और मार्केटिंग का भी महत्वपूर्ण अनुभव है, उन्होंने स्टार इंडिया में ईवीपी और मिंत्रा में सीएमओ के रूप में काम किया है।

इससे पहले, वे मैकिन्से में कंज्यूमर और मार्केटिंग प्रैक्टिस में भागीदार थीं। गुंजन फॉर्च्यून 500 कंपनी सीबीआरई ग्रुप के बोर्ड में काम करती हैं।

उन्होंने कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि मैं इस डायनैमिक टीम का हिस्सा बन रही हूं। इसके साथ ही मैं ऐसे प्लेटफॉर्म का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं, जिसने लंबे समय से टैलेंट के पावरहाउस भारतीय क्रिएटर इकोनॉमी का समर्थन किया है।”

उन्होंने कहा, “मैं इस नींव पर निर्माण करने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और क्रिएटर्स को नई कहानी कहने के अवसरों को पेश करने के लिए उत्साहित हूं। साथ ही प्लेटफॉर्म की भूमिका को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने और दर्शकों तक पहुंचने में मदद करने के लिए तैयार हूं।”

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button