‘तेनाली राम’ में कुणाल करण कपूर की एंट्री


मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल करण कपूर पीरियड टीवी शो तेनाली राम में काम करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता शो में अभिनेता कुणाल करण कपूर को लक्ष्मणप्पा भट्टारू उर्फ लक्ष्मण की महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

बता दें, वफादार, विचारशील और बुद्धिमान लक्ष्मण विज्ञान और तर्क को समझने वाले व्यक्तित्व हैं, जो हिंसा से दूर ज्ञान, सत्य और न्याय में उद्देश्य की तलाश करते हैं। राम की दुनिया में उनका आगमन शो में शानदार मोड़ देगा। शो में एक ऐसी साझेदारी देखने को मिलेगी, जो दिमाग और ताकत दोनों को साथ लाती है। यदि तेनाली राम राज्य का सबसे चतुर दिमाग है, तो लक्ष्मण तर्क की आवाज है, जो राम के तेज को शांत व्यावहारिकता के साथ स्थापित करता है और मुश्किल परिस्थितियों में समस्या को हल करते नजर आएंगे।

शो में कपूर की एंट्री गहराई और ड्रामा की एक पूरी नई परत को जोड़ती है। तेनाली राम में लक्ष्मणप्पा भट्टारू की भूमिका निभा रहे कुणाल करण कपूर ने कहा, “लक्ष्मण मेरे द्वारा पहले निभाए गए किसी भी किरदार से अलग है- वह विविधतापूर्ण, चिंतनशील और शांत व्यक्ति है, जिसके किरदार ने मुझे आकर्षित किया। तेनाली राम में शामिल होना एक रोमांचक नए अध्याय का वादा करता है।”

उन्होंने आगे बताया, “सोनी सब के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है और हर बार जब मैं वापस आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे मैं कोई पुरानी किताब उठा रहा हूं, जिसमें अभी भी नए अध्याय खोजे जाने का इंतजार है।”

उन्होंने आगे कहा, “यह मेरा पहला शो है, जिसमें मैंने हैवी कॉस्ट्यूम पहना है और इस तरह का किरदार निभाना हो या टीम के साथ काम करना मेरा अनुभव शानदार रहा। टीम ने लुक के साथ शानदार काम किया है और मुझे खुशी है कि मैंने इसे चुना।”

अभिनेता ने आगे बताया कि शो के सेट पर उनका पहला दिन कैसा था। उन्होंने बताया, “मुझे सेट पर अपना पहला दिन याद है, जब मैं शीशे के सामने खड़ा था। उस पोशाक के साथ तालमेल बिठा रहा था और सोच रहा था कि क्या मैं इस किरदार को सही तरह से निभा पाऊंगा। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता गया, मैं किरदार से और अधिक जुड़ाव महसूस करने लगा और अब, यह अनुभव शानदार बन चुका है।”

‘तेनाली राम’, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सोनी सब पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button