मध्य प्रदेश : इंदौर से तीन वीजाधारक पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया


भोपाल/इंदौर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के आधार पर मध्य प्रदेश में भी वीजा के आधार पर निवासरत पाकिस्तानियों को वापस भेजने की मुहिम जारी है। इसी क्रम में इंदौर से अब तक तीन पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा चुका है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस घटना से पूरे देश में गुस्सा है और मोदी सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए हैं। पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें पाकिस्तान वापस भेजने के लिए समय सीमा तय कर दी गई है। इसके आधार पर पाकिस्तानियों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी है।

इंदौर के एसीपी अमित सिंह ने बताया है कि केंद्र सरकार के मिले निर्देशों के तहत पाकिस्तानी नागरिकों, जो शॉर्ट टर्म वीजा पर आए थे और जो मेडिकल वीजा पर नहीं थे, को यहां से 27 अप्रैल तक जाना था और यहां से एग्जिट परमिशन लेना था। उन्हें डिपोर्ट करना था, वो प्रक्रिया हो गई है। ऐसे तीन पाकिस्तानी नागरिकों को यहां से रवाना कर दिया गया है। जहां तक मेडिकल पर वीजा की बात है, तो इंदौर के लिए किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को वीजा नहीं मिला था। 29 अप्रैल तक मेडिकल वीजा लेने वालों की जो गाइडलाइन थी, उसके तहत इंदौर में एक भी नागरिक नहीं है।

वहीं दूसरी ओर राज्य के अन्य हिस्सों में आए शॉर्ट टर्म और मेडिकल वीजा धारक पाकिस्तानियों के मसले पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अफसरों की एक बैठक ली थी, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) की समीक्षा करते हुए गृह मंत्रालय से जारी निर्देशों को सख्ती से लागू करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पाकिस्तानी वीजा धारक नागरिकों को चिन्हित कर आगामी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया कि तय समय-सीमा के बाद मध्य प्रदेश में लंबी अवधि के वीजा, राजनयिक वीजा और आधिकारिक वीजा धारकों के अतिरिक्त सभी पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश से बाहर करना सुनिश्चित हो।

मध्य प्रदेश में अध्ययनरत जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रदेश के सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए, किसी भी स्थिति में प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं हो। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में रह रहे लगभग 220 पाकिस्तानी नागरिकों को ढूंढ-ढूंढ कर निकाला जा रहा है। कुछ अवैध तौर पर रह रहे हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएस


Show More
Back to top button