चीन सरकार की ओर से म्यांमार पहुंची आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत सामग्री की नौवीं खेप


बीजिंग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। म्यांमार में चीनी दूतावास ने 26 अप्रैल को घोषणा की कि चीन सरकार द्वारा म्यांमार को प्रदान की गई आपातकालीन मानवीय भूकंप राहत आपूर्ति की नौवीं खेप उसी दिन यांगून पहुंच गई।

म्यांमार में चीनी दूतावास के काउंसलर ओयांग दाओबिंग और यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री सोई थीन ने राहत आपूर्ति सौंपी।

यह बताया गया है कि राहत आपूर्ति की नौवीं खेप दो बैचों में यांगून पहुंची, जिसमें टिटनस वैक्सीन की 68,000 खुराक, पुनः संयोजक बी सबयूनिट/बैक्टीरियल हैजा वैक्सीन की 5,70,000 वयस्क खुराक और बच्चों की 77,910 खुराक शामिल हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button