ऋतिक को पसंद आया कुणाल का ‘ज्वेल थीफ’ वाला ‘पुलिस’ लुक, तारीफ में कह दी ये बात


मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पुलिस की भूमिका निभा रहे कुणाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी टीम की तारीफ की। वहीं, ऋतिक रोशन ने कुणाल की पोस्ट पर रिएक्ट कर बताया कि उन्हें कुणाल का लुक पसंद आया।

‘ज्वेल थीफ’ में कुणाल कपूर के किरदार का नाम विक्रम पटेल है। कुणाल कपूर ने फिल्म के किरदार से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए टीम के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा। तस्वीरों में वह सेट पर हाथ में बंदूक थामे स्वैग में नजर आए।

कुणाल कपूर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभिनेता और उनके खास दोस्त ऋतिक रोशन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “लव द लुक।”

कुणाल कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी टीम की तारीफ की। अभिनेता ने सैफ की प्रशंसा करते हुए लिखा, “‘ज्वेल थीफ’ को चमकाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया! सैफ, एक बेहतरीन सह-कलाकार हैं, जिन्होंने सेट पर काम को और भी सहज बना दिया। वह शूट को काम की बजाय एक गेम की तरह बना देते थे।“

जयदीप और निकिता की भी तारीफ की। आगे लिखा “मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक जयदीप, शानदार हैं। इस बार नहीं तो चलिए अगली बार एक सीन साथ करते हैं! निकिता, हम लोगों ने दो बार साथ काम किया लेकिन एक फ्रेम में नहीं दिखे, हो सकता है तीसरी बार साथ दिखें!”

कुणाल ने तारीफ में आगे कहा, “हमारे निर्देशकों, रॉबी और कुकी को शुक्रिया, जिन्होंने मुझे कास्ट करने और मेरे काम को इतना सहज बनाया। मार्फ्लिक्स, आपके विजन ने हमें आगे बढ़ाया और नेटफ्लिक्स का आभार, जिन्होंने हमारे क्राइम कैपर को दुनिया के सामने लाया। हमारी क्रू को, पर्दे के पीछे आपके जादू के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता। दुनिया भर के दर्शकों के दिलों को चुराने के लिए तैयार। ऑफिसर विक्रम पटेल साइनिंग ऑफ!”

‘ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स’ का निर्देशन कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने मिलकर किया है। फिल्म में कुणाल कपूर, सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button