आतंकवादियों को कुचलने का वक्त, मोदी सरकार के साथ पूरा देश : मंत्री जयवीर सिंह
लखनऊ, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह पाकिस्तान को कमजोर करेगा।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आजादी के बाद से भारत को आतंकवाद के जरिए नुकसान पहुंचाता रहा है। पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या ने मानवता को शर्मसार किया है। अब आतंकवादियों और उनके आकाओं को पूरी तरह खत्म करने का समय आ गया है।
जयवीर सिंह ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। तब 96,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने हथियार डाल दिए थे। शिमला समझौते के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तान आतंकवाद बंद करेगा, लेकिन उसने उल्टा आतंकी शिविर चलाए। पुलवामा से लेकर पहलगाम तक के हमले इसकी मिसाल हैं।
सिंह ने कहा कि अब बख्शने का समय नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिन्होंने सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में सख्त फैसले लिए। मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर आतंकवाद को मिटाने का संकल्प दोहराया।
सिंह ने सिंधु जल संधि सस्पेंड के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह पाकिस्तान को कमजोर करेगा।
उन्होंने 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए कहा कि तब भी भारत ने संधि नहीं तोड़ी थी, लेकिन अब यह सही कदम है।
सिंह ने कहा कि पूरा देश सरकार के साथ है। सभी राजनीतिक दल, छोटे-बड़े, राष्ट्रहित में एकजुट हैं।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पहलगाम दौरे का स्वागत किया, जहां वे पीड़ित परिवारों से मिले।
सिंह ने कहा कि यह एकजुटता आतंकवाद को कुचलने में मदद करेगी। पूरी दुनिया भी भारत के साथ खड़ी है, क्योंकि आतंकवाद ने बहुत जख्म दिए हैं।
पहलगाम हमले को उन्होंने अभूतपूर्व बताया, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर हत्याएं कीं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म विश्व कल्याण और भाईचारे का संदेश देता है, लेकिन कट्टरपंथी आतंकी मानवता को कलंकित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जा सकता।
सिंह ने भरोसा जताया कि मोदी सरकार आतंकवादियों और उनके समर्थकों को नेस्तनाबूद कर देगी।
उन्होंने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि यह लड़ाई भारत की ताकत और संकल्प को दर्शाएगी।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर