पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा, यह देश को बांटने की बड़ी साजिश

करनाल, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और विधायक अशोक अरोड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और इसे “देश को बांटने की एक बड़ी साजिश” करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना अब तक की सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में से एक है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
अरोड़ा ने कहा, “आतंकवाद पूरी दुनिया की समस्या है, लेकिन यह पहली बार हुआ है जब आतंकियों ने नाम पूछ-पूछकर लोगों को मारा। पहले आतंकी आते थे, गोलियां चलाते थे और चले जाते थे, लेकिन अब घटनाएं बदल रही हैं। यह देश को बांटने और लोगों को आपस में लड़वाने की एक बड़ी कोशिश है।”
उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि जो भी इस साजिश में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी माना कि यह घटना सुरक्षा में बड़ी चूक को दर्शाती है और सरकार व सुरक्षा एजेंसियों की विफलता को उजागर करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रैली में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अशोक अरोड़ा ने कहा, “यह अच्छी बात है कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ खड़ा है। इस लड़ाई में एकजुटता की जरूरत है।”
रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर उन्होंने कहा, “ऐसे संवेदनशील समय में इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। अभी पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ने की दिशा में काम करे, यही ज़रूरी है।”
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा था कि देश में मुसलमान असहज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि यही कारण है कि आतंकी नाम पूछकर हत्याएं कर रहे हैं। वहीं, भाजपा ने इस बयान की निंदा की है। साथ ही, रॉबर्ट वाड्रा को माफी मांगने के लिए कहा है। हालांकि, वाड्रा ने अपनी सोच बताई है और कहा है कि इससे पार्टी का कोई ताल्लुक नहीं है।
–आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी