छत्तीसगढ़ : पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों लिए रायपुर में सद्भावना मार्च, सख्त कार्रवाई की मांग

रायपुर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले की देशभर में चौतरफा निंदा हो रही है। भाजपा नेताओं ने रायपुर के जयस्तंभ चौक पर पर सद्भावना मार्च निकालकर इस आतंकी कृत्य का विरोध किया। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा, “कश्मीर में आतंकियों द्वारा किए गए कायराना हमले की हम निंदा करते हैं। यह हमला सिर्फ भारत पर नहीं बल्कि पूरे विश्व पर है। भारत सरकार निश्चित रूप से इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी। हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के साथ हम सभी खड़े हैं और उन्हें सांत्वना देते हैं, और जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।”
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा, “पहलगाम आतंकी हमला बहुत ही हृदय विदारक और असहनीय है। इस घटना की जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है। लेकिन यह हिंदुस्तान है और इस हिंदुस्तान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। रायपुर से आतंकवादियों को संदेश है कि अब उनका जीवन सुरक्षित नहीं रहेगा। देश की सेना तैयार है, इसका बदला बहुत जल्द लिया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “इस तरह की घटनाएं असहनीय हैं, जो दिवंगत हुए उनके प्रति हम सब श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पूरा देश उन परिवारों के साथ में खड़ा है। इस घटना के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र है। भारत जिस तरह से दुनिया के अंदर में अपना वर्चस्व स्थापित किया है और एक खुशनुमा वातावरण कश्मीर में बना था, उसे जानबूझकर नष्ट करने का काम पड़ोसी देश और आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देशभर में चौतरफा निंदा हो रही है। देश के साथ-साथ विदेशी नेताओं की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया आ रही हैं। मंगलवार को बैसरन घाटी में हुए हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी