बॉलीवुड में बढ़ रहा लव ट्रायंगल फिल्मों का चलन, 'मेरे हसबैंड की बीवी' समेत ये मूवीज रही हिट

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड में एक्शन, ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर और हॉरर फिल्मों की भरमार है, लेकिन लव ट्रायंगल की कहानी वाली फिल्में दर्शकों की हमेशा से पसंदीदा रही हैं। यही वजह है कि इसका चलन अब बढ़ता जा रहा है। हाल ही में ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की कहानी भी कुछ ऐसे ही है। मेकर्स कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए दो प्यार करने वालों के बीच किसी तीसरे को ला देते हैं, जिसके चलते फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करती हैं। चलिए आज हम कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं-
मेरे हसबैंड की बीवी- सबसे पहले बात करते हैं फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की, यह इसी साल फरवरी में रिलीज हुई। कहानी में लव ट्रायंगल को जोड़ा गया। फिल्म में एक्टर अर्जुन कपूर, अपनी पहली पत्नी भूमि पेडनेकर से तलाक ले चुके हैं और रकुल प्रीत सिंह के प्यार में डूबे हुए हैं, लेकिन मजेदार ट्विस्ट तब सामने आता है, जब भूमि की पिछले कुछ सालों की याददाश्त चली जाती है। भूमि भूल जाती है कि उसका अर्जुन से तलाक हो चुका है। जिसके चलते अर्जुन दोनों एक्सेस के बीच फंसा हुआ महसूस करता है और इसका समाधान ढूंढता है। इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया।
बाजीराव मस्तानी- ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी तीन लोगों के बीच उलझी प्रेम कहानी को दिखाया गया। इसमें बाजीराव, मस्तानी और काशीबाई के किरदार में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा नजर आए। फिल्म में मराठा साम्राज्य के योद्धा बाजीराव की शादी काशीबाई से होती है, लेकिन उन्हें प्यार राजा छत्रसाल की राजकुमारी मस्तानी से हो जाता है। फिल्म में दोनों अपने प्यार को हासिल करने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर- ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, इसमें डायरेक्टर करण जौहर ने लव ट्रायंगल का तड़का लगाया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने अभिमन्यु और रोहन का किरदार निभाया है। दोनों बेहद अच्छे दोस्त होते हैं, लेकिन उनकी दोस्ती में दरार तब पड़ जाती है, जब अभिमन्यु को रोहन की गर्लफ्रेंड शनाया से प्यार हो जाता है। फिल्म में शनाया की भूमिका आलिया भट्ट ने निभाई हैं। फिल्म लव ट्रायंगल के चलते हिट रही।
कुछ कुछ होता है – करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ आज भी लोगों की पसंदीदा मूवी है। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रानी मुखर्जी और काजोल समेत कई कलाकार हैं। फिल्म में शाहरुख राहुल के किरदार में, रानी टीना के किरदार में और काजोल अंजलि के किरदार में नजर आईं। कहानी की शुरुआत में राहुल और अंजलि दोनों बेस्ट फ्रेंड्स होते हैं, लेकिन अंजलि राहुल से प्यार कर बैठती है, वहीं राहुल टीना को दिल दे बैठता है। जब इस बात का पता अंजलि को चलता है तो वह राहुल से दूर जाने का फैसला लेती है।
कॉकटेल- ‘कॉकटेल’ भी लव ट्रायंगल बेस्ड मूवी है। फिल्म में सैफ ने गौतम का रोल अदा किया है, वहीं दीपिका पादुकोण ने वेरोनिका और डायना पेंटी ने मीरा की भूमिका निभाई है। कहानी की शुरुआत में गौतम और वेरोनिका रिलेशनशिप में होते हैं, लेकिन धीरे-धीरे गौतम को उसकी दोस्त मीरा से प्यार हो जाता है। यहां से रिश्तों में खटास आनी शुरू हो जाती है। फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है।
–आईएएनएस
पीके/सीबीटी