जापान में अमेरिकी राजदूत ने कहा, 'टैरिफ पर वाशिंगटन-टोक्यो वार्ता के अच्छे नतीजे निकलने की उम्मीद'

टोक्यो, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। जापान में अमेरिका के राजदूत जॉर्ज ग्लास ने मंगलवार को प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात की। उन्होंने अमेरिका और जापान के टैरिफ (शुल्क) को लेकर बीच चल रही बातचीत के अच्छे नतीजे निकलने की उम्मीद जताई।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, टैरिफ पर दूसरे दौर की बातचीत इस महीने के अंत में होगी।
प्रधानमंत्री इशिबा से मुलाकात के बाद राजदूत ग्लास ने पत्रकारों से कहा कि अमेरिका और जापान इस समय आर्थिक और दोस्ती के मामले में ‘स्वर्ण युग’ में हैं।
क्योडो न्यूज के मुताबिक, ग्लास ने आगे कहा कि अमेरिका और जापान, अपनी अर्थव्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि नतीजे अच्छे निकलेंगे।
जापानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री इशिबा और राजदूत ग्लास ने अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ और जापान-अमेरिका के मौजूदा रिश्तों को लेकर बातचीत की।
मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के लिए फायदेमंद तरीके से अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई और राजदूत ग्लास ने इस पर सहमति जताई।
मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री इशिबा ने कहा कि जापान-अमेरिका की साझेदारी जापान की विदेश नीति और सुरक्षा की मजबूत नींव है। उन्होंने आपसी लाभकारी सहयोग को बढ़ाने और इस साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जताई।
अपने विचार साझा करते हुए राजदूत ग्लास ने कहा कि जापान-अमेरिका की साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। वे इसे और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहते हैं।
बयान में आगे कहा गया कि दोनों पक्षों ने चीन और उत्तर कोरिया से जुड़े क्षेत्रीय हालात पर भी बातचीत की।
जापानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार को जापानी विदेश मंत्री इवाया ताकेशी ने राजदूत ग्लास का स्वागत किया और जापान-अमेरिका गठबंधन को बढ़ावा देने के लिए स्पष्ट चर्चा करने की अपनी मंशा व्यक्त की।
इसमें कहा गया, “दोनों पक्षों ने गठबंधन की क्षमताओं को मजबूत करने के लिए जापान-अमेरिका सुरक्षा और रक्षा सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्री इवाया ने स्थानीय समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के संबंध में जापान की स्थिति से अवगत कराया।”
–आईएएनएस
एसएचके/एमके