गुजरात: अमरेली में निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत


अमरेली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात के अमरेली में मंगलवार दोपहर प्रशिक्षण विमान क्रैश होने की बड़ी घटना सामने आई है। अमरेली के शास्त्री नगर इलाके में एक निजी कंपनी का विमान क्रैश हो गया है।

जानकारी के अनुसार, विमान में कुल दो लोग मौजूद थे। विमान उड़ा रहे पायलट की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लेन क्रैश होने पर तेज धमाका हुआ और उसमें आग लग गई। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे गिरिया रोड के पास शास्त्री नगर इलाके में हुई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर अमरेली फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान कथित तौर पर शास्त्री नगर इलाके के पास एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एक पेड़ से टकराया था। इलाके में कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि दो अप्रैल को गुजरात के जामनगर जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था। विमान में दो पायलट थे, जिनमें से एक ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था। यह घटना जामनगर के सुवर्णा रोड गांव के पास हुई थी, जहां प्लेन के क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई थी। क्रैश होने के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया था।

इससे पहले, हरियाणा के अंबाला जिले में 7 मार्च को वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, पायलट ने समय रहते सुरक्षित इजेक्ट कर लिया था। फाइटर जेट गिरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई थी। वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया था कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में एक जगुआर विमान सिस्टम में खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुरक्षित इजेक्ट करने से पहले पायलट विमान को आबादी से दूर ले गया था। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए थे।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button