दिल्ली में फिर से बम की अफवाह, इस बार सरकारी दफ्तर निशाने पर


नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कई सरकारी दफ्तरों में बम होने की सूचना दी गई। हालांकि, जांच के बाद बम की सूचना महज अफवाह निकली, लेकिन इससे दफ्तरों में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि दिल्ली के नजफगढ़, द्वारका और कापसहेड़ा स्थित एसडीएस ऑफिसों में बम होने की सूचना पुलिस को मिली। यह सूचना एक ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधित स्थानों को घेर लिया और एनडीएमए, फायर ब्रिगेड, डीडीएमए और बम निरोधक दस्तों सहित कई एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर सघन जांच अभियान चलाया।

घंटों की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह एक फर्जी ईमेल था और इन कार्यालयों में बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी कदम उठाए गए और किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए एजेंसियों ने पूरी सतर्कता बरती।

पुलिस अब इस फर्जी ईमेल की जांच कर रही है कि इसे किसने और क्यों भेजा। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इससे पहले भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अस्पतालों में बम की सूचना मिल चुकी है और अब तक सभी सूचनाएं सिर्फ अफवाह साबित हुई हैं।

दिल्ली एनसीआर में फर्जी बम की सूचना का सिलसिला पिछले साल से जारी है। खासकर 2024 में दर्जनों बार बम की झूठी सूचना सामने आई थी, जिस वजह से स्कूलों में छुट्टी तक करनी पड़ी थी।

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कई बार मॉक ड्रिल तक चला चुकी हैं। साथ ही लोगों को सावधान किया गया है कि बम की सूचना को लेकर घबराएं नहीं और किसी भी संदिग्ध वस्तु को हाथ न लगाएं, बल्कि उसकी सूचना पुलिस को दें।

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी


Show More
Back to top button