दिल्ली सरकार का 'पॉल्यूशन एक्शन प्लान' तैयार, दी जाएगी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात : मनजिंदर सिंह सिरसा


नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार प्रदूषण और पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े कदम उठाने जा रही है। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को कहा कि अगले हफ्ते सरकार 2025-26 के लिए एक व्यापक ‘पॉल्यूशन एक्शन प्लान’ लेकर आएगी।

यह योजना दिल्ली की जनता की जरूरतों, विशेष रूप से पीने के पानी, बच्चों के स्कूल टाइमिंग और स्कूल की छुट्टियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “जैसे हम जनता के लिए ‘हीट एक्शन प्लान’ लेकर आए हैं, वैसे ही अगले हफ्ते हम 2025-26 के लिए ‘पॉल्यूशन एक्शन प्लान’ लेकर आएंगे, ये बहुत जरूरी है। पूरी योजना पीने के पानी, बच्चों के स्कूल के समय, स्कूल की छुट्टियों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारी योजना सफल होगी। हीट एक्शन प्लान का बहुत महत्व है और यह दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। बच्चों की हेल्थ बच्चों के स्कूल टाइमिंग को ध्यान में रखकर प्लान बनाया गया है। आज जो हीट वेव एक्शन प्लान सरकार ने दिया है उससे दिल्ली वालों को मदद मिलेगी। सरकार का लक्ष्य दिल्ली को सुरक्षित और स्वस्थ बनाना है।”

इसके साथ ही, दिल्ली सरकार सोमवार को एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च करेगी। इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपिंदर यादव भी मौजूद रहेंगे। सिरसा ने दिल्लीवासियों से पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाने की अपील की।

उन्होंने कहा, “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि एक निश्चित समय के लिए बिजली और लाइटें बंद करें। पर्यावरण शांति का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह स्वैच्छिक अपील है, लेकिन इसका महत्व समझना जरूरी है। पृथ्वी दिवस पर हमारी सरकार दिल्ली को इलेक्ट्रिक बसों के रूप में एक बड़ा तोहफा देगी।”

इस बीच, सिरसा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या उन्हें विदेश में भारत के खिलाफ बोलने के लिए पैसे मिलते हैं या वे किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। राहुल गांधी को पता है कि वे चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए वे इस तरह की बातें करने की कोशिश करते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि उनका किया हर भ्रष्टाचार उजागर होगा।”

वहीं, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा “जैसे-जैसे दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है और लू चल रही है, दिल्ली सरकार का मानना ​​है कि हमें एहतियात बरतना चाहिए। हम एहतियात बरत रहे हैं और आगे भी बरतते रहना चाहिए। अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना और विकसित दिल्ली बनाना भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है और हम उस प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक और कदम उठा रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। स्वास्थ्य और परिवहन विभाग पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि वे हर तरह की स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए तैयार रहें।”

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button