बेंगलुरु में बाइक सवार ने एयरफोर्स ऑफिसर को पीटा, पत्नी को दी गालियां

बेंगलुरु, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंगलुरु में एयरफोर्स अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पति को कार से बस स्टॉप छोड़ने जा रही थीं, तभी उनके साथ यह घटना हुई।
मधुमिता दत्ता के अनुसार, वह डीआरडीओ फेज टाउनशिप से ओल्ड मद्रास रोड की ओर कार से जा रही थीं, जहां से उनके पति को कोलकाता जाना था। रास्ते में एक बाइक सवार ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मारने की कोशिश की। जब उन्होंने उसकी ओर देखा, तो वह आगे निकल गया, लेकिन कुछ ही देर में बाइक घुमाकर वापस आ गया।
पीड़िता ने बताया कि बाइक सवार ने कार के सामने अचानक ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी और उतरकर सामने की खिड़की से व उसे गाली देने लगा। इसके बाद उसने विंग कमांडर शिलादित्य बोस के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोपी ने कार को लात मारी और उस पर पत्थर भी फेंके। जब दोनों कार से नीचे उतरे और उसे रोकने की कोशिश की, तब भी वह नहीं रुका और लगातार विंग कमांडर को पीटता रहा। हमले के दौरान उसने एक पत्थर उठाया और सीधे शिलादित्य बोस के सिर पर वार कर दिया।
घायल अफसर के कार में बैठने के बाद भी वह पीछे से आया और उन्हें फिर से खींचकर सड़क पर गिरा दिया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग कन्नड़ में बात कर रहे थे और मदद नहीं की। हमले के दौरान आरोपी ने कहा, “तुम डीआरडीओ से हो, मैं स्टिकर देख रहा हूं। यह कन्नड़ है, मैं तुम्हें देख लूंगा।”
इस हमले में विंग कमांडर को गंभीर चोटें आईं और उनका शरीर खून से लथपथ हो गया। मधुमिता दत्ता के अनुसार, उनके पैरों में भी चोट आई है।
मधुमिता दत्ता ने अपनी शिकायत में कहा, “हमने भारतीय वायु सेना में रहते हुए देश की सेवा की है। आज हमें खुलेआम सड़क पर गाली दी गई, पीटा गया और धमकाया गया। हम न्याय की मांग करते हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रशासन इस मामले में तत्काल और कठोर कार्रवाई करेगा।”
–आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी