बंगाल सरकार हिंदुओं पर अत्याचार को तुरंत रोके और अपनी नीतियां बदले: संत सरजू महाराज


बीकानेर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को राजस्थान के बीकानेर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान संत सरजू महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, हमारी माताओं-बहनों पर हमले और रामलीला व राम उत्सव के दौरान पथराव असहनीय है।

उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार हिंदुओं पर अत्याचार को तुरंत रोके और अपनी नीतियां बदले। उन्होंने बताया कि संगठनों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बंगाल में शांति स्थापना और हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की।

बता दें कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने शनिवार (19 अप्रैल) को देशव्यापी प्रदर्शन किया था।

राजस्थान में बूंदी वीएचपी के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी और मांग नहीं मानने पर प्रदर्शन और तेज करने की चेतावनी दी थी।

विश्व हिंदू परिषद बूंदी के सदस्य पीतांबर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर जिस तरीके से अत्याचार किया जा रहा है। लोगों को मारा-काटा जा रहा है, हिंदुओं की दुकानों को चिन्हित करके जलाया जा रहा है। इसके विरोध में देशभर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की तरफ से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है।”

उन्होंने कहा था, “समस्त हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की मांग है कि जल्द से जल्द पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो। वहां पर जिस तरीके से हिंदू समाज के लोगों का पलायन हो रहा है, उसे रोका जाए। हमारी मांग पूरी नहीं होगी, तो संगठन के शीर्ष नेतृत्व से जो आदेश आएगा, उसके अनुसार रणनीति बनाई जाएगी।”

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button