‘केसरी चैप्टर 2’ के निर्देशक करण के जन्मदिन पर माधवन ने दी खास बधाई


मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता आर. माधवन ने ‘केसरी चैप्टर 2’ के निर्देशक करण सिंह त्यागी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके करण को न केवल मेहनती बल्कि प्रतिभाशाली भी बताया।

इंस्टाग्राम पर करण सिंह त्यागी की तस्वीर शेयर करते हुए आर माधवन ने नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे निर्देशक ने उन्हें ‘केसरी चैप्टर 2’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया।

त्यागी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अभिनेता ने कैंडिड फोटो के साथ ही ‘केसरी 2’ के सेट और पर्दे के पीछे की तस्वीरों की झलक दिखाई।

पोस्ट को शेयर करते हुए माधवन ने कैप्शन में लिखा, “ईमानदार, मेहनती और प्रतिभाशाली निर्देशक के साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला है। जीवन में आपके साथ काम करके खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं करण सिंह त्यागी। आपके प्यार और देखभाल करने और मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आपने प्रेरित किया, इसके लिए धन्यवाद। आपकी कड़ी मेहनत शानदार थी और आपको जो प्यार मिल रहा है, आप उसके हकदार हैं। आपके लिए बहुत-बहुत खुश हूं, माई डियर।”

धर्मा प्रोडक्शंस ने फिल्म के सेट से जुड़ी करण सिंह त्यागी की तस्वीरों वाला एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें वह हालिया रिलीज फिल्म के कलाकारों के साथ बातचीत करते, उन्हें डायरेक्ट करते और सीन्स के बारे में विस्तार से समझाते दिखाई दिए।

इंस्टाग्राम पर क्लिप शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, “उस कहानीकार करण सिंह त्यागी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसने इतिहास को फिर से गर्जनापूर्ण बना दिया।”

करण सिंह त्यागी ने रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। कहानी सी. शंकरन नायर और 13 अप्रैल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटनाओं पर केंद्रित है। ‘केसरी चैप्टर 2’ करण की पहली फिल्म है।

करण ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल करने के बाद सिनेमा की ओर रुख किया। जानकारी के अनुसार, वह न्यूयॉर्क स्टेट बार और बार काउंसिल ऑफ इंडिया दोनों के सदस्य हैं।

फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ के बारे में बात करें तो फिल्म में आर माधवन, अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button