दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने पेश की इंसानियत की मिसाल, खंडहर में पड़ी बच्ची को बचाया


बरेली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक मासूम बच्ची को बचाया है। उन्होंने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी जानकारी दी।

दरअसल, यह मामला बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र की पुलिस लाइन का है। खुशबू पाटनी अपने घर के पास टहलने निकली थीं, तभी उन्हें पास के एक खंडहर से एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान उन्होंने खंडहर में झांककर देखा तो वहां एक लावारिस हालत में बच्ची रो रही थी। इसके बाद खुशबू बिना देर किए तुरंत खंडहर के अंदर पहुंची और बच्ची को सकुशल बाहर निकाला।

इतना ही नहीं, खुशबू बच्ची को अपने साथ घर ले आईं। जहां उसकी सफाई की और बाद में मासूम को दूध भी पिलाया। वहीं, खुशबू के पिता ने बच्ची के बारे में पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद उसे जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वीडियो में खुशबू कहती हैं कि अगर यह बच्ची बरेली से है और किसी की भी है, तो कृपया अपने बारे में संपर्क करें। हालांकि, वह बच्ची के मां-बाप को भी फटकार लगाती हैं। वे कहती हैं कि बच्ची को उसके माता-पिता खंडहर में छोड़कर चले गए। ऐसे माता-पिता पर धिक्कार है। मैं इस मामले में अपडेट देती रहूंगी और मैंने उसका नाम राधा रखा है। हम इस पूरे मामले पर नजर रखूंगी कि पुलिस क्या कर रही है।

जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि हरपाल सिंह नाम के एक हेड कांस्टेबल एक बच्ची को लेकर अस्पताल आए थे। यह बच्ची एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के पास पड़ी हुई मिली थी। बच्ची की उम्र लगभग एक साल है। हालांकि, उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं और उसे वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।

फिलहाल बच्ची को खंडहर में से बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई खुशबू की तारीफ कर रहा है।

–आईएएनएस

एफएम/डीएससी


Show More
Back to top button