आईपीएल 2025 : डीसी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने जीटी से मिली हार पर कहा, '10 से 15 रन और होने चाहिए थे'


अहमदाबाद, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कहा कि अगर हमने 10-15 रन अधिक बनाए होते तो जीटी के खिलाफ मैच का परिणाम कुछ और होता। शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गुजरात टाइटंस के हाथों दिल्ली को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। डीसी इस हार के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 203 रन बनाए। जिसमें अक्षर पटेल (32 गेंदों पर 39 रन), आशुतोष शर्मा (19 गेंदों पर 37 रन) और करुण नायर (18 गेंदों पर 31 रन) का योगदान रहा। इसके बाद घरेलू टीम ने जोस बटलर के 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन और शेरफेन रदरफोर्ड के 34 गेंदों पर 41 रन की बदौलत 19.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैच अच्छा रहा, लेकिन अगर हमने बेहतर क्षेत्ररक्षण किया होता, कम रन दिए होते, या 10-15 रन और बनाए होते, तो मैच अधिक बराबरी का हो सकता था और दबाव विपक्षी टीम पर पड़ सकता था।”

ट्रिस्टियन स्टब्स, करुण नायर और केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत दिलाई। लेकिन जीटी के तेज गेंदबाज कृष्णा के शानदार गेंदबाजी ने उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। हालांकि, दिल्ली ने 200 पार का स्कोर खड़ा किया। लेकिन, यह स्कोर जीटी की बल्लेबाजी के सामने आखिरकार छोटा पड़ गया।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में सात मैचों में से दो हारे और पांच जीते हैं। डीसी के पास 10 अंक हैं, जबकि गुजरात टाइटंस का भी यही रिकॉर्ड है, लेकिन वे थोड़े बेहतर रनरेट के कारण अंक तालिका में शीर्ष पर है।

मुकेश कुमार ने कहा, “हर कोई हर मैच से सीखता है। इसलिए इस मैच में हमें यह सीखने को मिला कि किस विभाग में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।”

उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि हम जीतेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है, हम आगे बढ़ेंगे कुछ गलतियां हुईं, हम उन्हें सुधारेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 के अपने आठवें मैच में मंगलवार (22 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंटस से भिड़ेगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी


Show More
Back to top button