राजस्थान : मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर में बस ऑपरेटरों की समस्‍याओं के समाधान का द‍िया आश्‍वासन


पुष्कर, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री और पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने धार्मिक नगरी पुष्कर के पारीक आश्रम में आयोजित राजस्थान बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के तीसरे अधिवेशन में हिस्सा लिया।

इस दौरान उन्होंने बस ऑपरेटरों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बस संचालक और एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू उपस्थित रहे।

मंत्री रावत ने अपने संबोधन में कहा कि परिवहन व्यवस्था को मजबूत और सुविधाजनक बनाने में बस ऑपरेटरों की भूमिका अहम है। उन्होंने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा, “राज्य सरकार बस ऑपरेटरों के कल्याण और परिवहन क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करेगी।”

इस दौरान उन्होंने ऑपरेटरों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान बस ऑपरेटरों ने अपनी कई समस्याएं सामने रखीं, जिनमें मार्ग परमिट, कर छूट, ईंधन की बढ़ती कीमतें और सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल थे। मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करने और सरकार के स्तर पर समाधान निकालने का वादा किया।

अधिवेशन के बाद मीडिया से बातचीत में सुरेश सिंह रावत ने जल संसाधन विभाग से जुड़े मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और बीसलपुर डैम मेरे अधीन है। मैंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की कमी नहीं होनी चाहिए।”

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पीएचईडी विभाग ने कॉल सेंटर की सुविधा शुरू की है, ताकि लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान हो सके।

इसके बाद मंत्री रावत त्रिवेणी चित्रकूट धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रांगण में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति का जलाभिषेक किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम में स्थानीय लोग और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने बयान में कहा, “पुष्कर न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों का भी केंद्र है। हमारी सरकार यहां के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर काम कर रही है।” उन्होंने बस ऑपरेटरों और स्थानीय लोगों से सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button