गुजरात ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी चुनी


अहमदाबाद, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

यह अहमदाबाद की एक गर्म दोपहर है। पिच नंबर छह पर यह मैच खेला जाएगा। बाउंड्री की लंबाई 58 से 73 मीटर है। सामने की तरफ़ बाउंड्री एक एंड से बहुत बड़ी (70 मीटर) से अधिक और दूसरी तरफ औसतन 60 मीटर है। स्क्वेयर बाउंड्री की औसत 65 मीटर है। यह बल्लेबाजी विकेट है और इस पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है, वहीं कैगिसो रबाडा को अभी वापस आने में 10 और दिन लग जाएंगे।

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करते, लेकिन थोड़ा कंफ्यूज भी थे क्योंकि गर्मी बहुत अधिक है। इसलिए वे टॉस जीतकर खुश हैं। उनकी टीम में खराब फॉर्म में चल रहे जेक फ्रेजर मैकगर्क नहीं हैं।

टीमें :

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

बेंच: जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फ़रेरा, दुष्मंत चमीरा

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, इशांत शर्मा

बेंच: शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर, करीम जन्नत

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button