नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा युवा मोर्चा, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल


चंडीगढ़, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर चंडीगढ़ में स्थित सेक्टर 35 में कांग्रेस भवन का घेराव करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें कांग्रेस भवन से पहले ही रोक दिया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए गांधी परिवार के खिलाफ नारेबाजी की और इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी का पुतला भी जलाया। हालांकि, जैसे ही उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो उस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

भाजपा युवा मोर्चा के नेता संजीव राणा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम कांग्रेस को दिखाना चाहते हैं कि जनता जाग चुकी है और उनसे एक-एक पैसे का हिसाब लेगी। आज इसी के चलते भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।”

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने हाल ही में नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर ईडी के आरोपपत्र में सुमन दुबे और अन्य के नाम भी शामिल हैं। अदालत ने मामले में संज्ञान पर बहस के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की है। इससे पहले ईडी ने इस मामले से जुड़ी संपत्तियों पर कब्जा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इस समाचार पत्र को एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता था। वर्ष 2008 में वित्तीय संकट के बाद इसे बंद करना पड़ा, जहां से इस विवाद की शुरुआत हुई। साल 2010 में यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) नाम की कंपनी बनी, जिसमें सोनिया और राहुल गांधी की 38-38 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

–आईएएनएस

एफएम/जीकेटी


Show More
Back to top button