पूरन को रोकना राजस्थान के लिए सबसे बड़ी चुनौती (प्रीव्यू)


जयपुर, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने वाली है। यह मुकाबला ताक़तवर बल्लेबाजों और चालाक गेंदबाजों के बीच एक टक्कर होगा। निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी, एलएसजी की पावरप्ले में कमजोर गेंदबाजी और आरआर का जोफ्रा आर्चर पर निर्भर रहना-ये सभी फैक्टर इस मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना रहे हैं। आइए कुछ ऐसे आंकड़ों पर नज़र डालते हैं, जो इस मैच में अपनी गहरी छाप छोड़ सकते हैं।

डियर पूरन भाई – गेंदें खो जाती हैं, कभी चौका भी मार लो

इस मैच में सिक्सर्स की बारिश देखने को मिल सकती है। आईपीएल 2024 से अब तक, सबसे ज्यादा सिक्सर्स का रिकॉर्ड पूरन के नाम है, जिनके खाते में 67 सिक्सेस हैं। आईपीएल 2025 की पहली 10 गेंदों में सबसे अधिक सिक्सर पूरन के नाम हैं, जिन्होंने 10 सिक्सेस लगाए हैं। आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा सिक्सर का रिकॉर्ड भी पूरन के नाम हैं। उन्होंने 33 सिक्सर लगाए हैं। टीमों के लिहाज से आईपीएल 2025 में सबसे अधिक सिक्सर लगाने का रिकॉर्ड एलएसजी के पास है, जिन्होंने 77 सिक्सर लगाए, इसके बाद आरआर और पंजाब किंग्स के 68 सिक्सर हैं।

दिग्वेश और बिश्नोई की जोड़ी से आरआर को बचकर रहना होगा

दिग्वेश लगातार अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में वह अब तक हर मैच में कम से कम एक विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं, बिश्नोई भी अपनी फॉर्म में वापसी कर रहे हैं। सीएसके के खिलाफ उन्होंने 3 ओवरों में 2 विकेट लिए। पहले चार मैचों में धीमी शुरुआत के बाद बिश्नोई ने आखिरी तीन मैचों में पांच विकेट झटके हैं, और उनका औसत और इकॉनमी रेट बेहतर हो रहा है, जो एलएसजी के लिए शुभ संकेत है। आईपीएल 2025 में एलएसजी का स्पिन विभाग 20 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि सीएसके सबसे अधिक 21 विकेटों के साथ पहले स्थान पर है।

पावरप्ले में एलएसजी के गेंदबाज पावर नहीं दिखा पा रहे हैं

एलएसजी की गेंदबाजी पावरप्ले में रन लीक करने की समस्या का सामना कर रही है। शार्दुल ठाकुर ने पावरप्ले में पांच विकेट तो लिए हैं, लेकिन उन्होंने 10.5 की इकॉनमी रेट से रन भी खर्च किए हैं। आईपीएल 2025 में एलएसजी पावरप्ले में सबसे ज्यादा 60+ रन देने वाली टीमों में से एक हैं, और पावरप्ले के पहले छह ओवरों में उनका इकॉनमी रेट 10.7 रहा है, जो एमआई और एसआरएच के बराबर है।एलएसजी ने पावरप्ले में कुल 69 बाउंड्री दी हैं, जो सबसे अधिक है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तो उनके गेंदबाजों ने 90 रन दिए थे।

जोफ्रा को नहीं मिल पा रहा है साथ

आरआर इस सीजन पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर पर पूरी तरह निर्भर नजर आ रही है। नई गेंद से अकेले आर्चर ने 14 ओवर में पांच विकेट झटके हैं, उनका स्ट्राइक रेट 16.8 और इकॉनमी 8.1 रही है। दूसरी ओर, बाकी गेंदबाजों ने मिलकर 28 ओवर में सिर्फ दो विकेट लिए हैं, और उनका स्ट्राइक रेट 84 रहा है, जो टीम की चिंता का विषय है। संदीप शर्मा भले ही 7.2 की इकॉनमी से किफायती रहे हैं, लेकिन नौ पावरप्ले ओवरों में केवल एक ही विकेट ले पाए हैं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button