केन्याई राष्ट्रपति विलियम समोई रुटो चीन की राजकीय यात्रा करेंगे

बीजिंग, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर, केन्याई राष्ट्रपति विलियम समोई रुटो 22 से 26 अप्रैल तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने गुरुवार को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वास जताते हुए कहा कि यह यात्रा चीन-केन्या संबंधों को गहरा करने, साझा भविष्य वाले नए चीन-अफ्रीका समुदाय का निर्माण करने तथा “वैश्विक दक्षिण” में एकता और सहयोग को बढ़ावा देने में योगदान देगी।
लिन च्येन ने चीन-केन्या मैत्री का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि चीन और केन्या के बीच दोस्ती प्राचीन समुद्री रेशम मार्ग से शुरू हुई। नए युग में प्रवेश करते हुए दोनों देशों ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी स्थापित की है, उच्च स्तरीय आदान-प्रदान लगातार हुआ है, राजनीतिक आपसी विश्वास निरंतर गहरा रहा है, “बेल्ट एंड रोड” के संयुक्त निर्माण में फलदायी परिणाम सामने आए हैं और दोनों देशों ने क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग किया है।
चीनी प्रवक्ता के अनुसार, यह यात्रा चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के बाद किसी अफ्रीकी नेता की चीन की पहली राजकीय यात्रा है। यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति शी चिनफिंग राष्ट्रपति रुटो के लिए एक स्वागत रस्म और स्वागत भोज का आयोजन करेंगे तथा दोनों राष्ट्राध्यक्ष वार्ता करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/