पश्चिम बंगाल सरकार को अस्थिर करना चाहता है केंद्र : नसीम खान


मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून में संशोधनों के खिलाफ हुई हिंसा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने गुरुवार को दावा किया कि केंद्र पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को अस्थिर करना चाहता है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, “हम हिंसा का विरोध करते हैं। बंगाल में वक्फ कानून को लेकर जो हिंसा हुई, वह नहीं होनी चाहिए थी। राज्य सरकार को चाहिए था कि हिंसा न हो। लेकिन, वास्तविकता यह है कि भाजपा सच्चाई से हटकर प्रोपेगेंडा कर रही है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा पूर्व नियोजित तरीके से इस तरह की घटनाएं करवा रही है, जिससे ममता सरकार को बदनाम किया जाए। यह सोची-समझी साजिश है।”

वक्फ कानून को लेकर 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई पर कांग्रेस नेता ने कहा कि देश भर के लोगों ने एकजुट होकर इस असंवैधानिक विधेयक के खिलाफ आवाज उठाई थी। चाहे वह कांग्रेस पार्टी हो, शरद पवार की एनसीपी हो, शिवसेना (यूबीटी) हो या समाजवादी पार्टी, सभी राजनीतिक दलों ने इसका कड़ा विरोध किया था। आज विधेयक पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जब वक्फ संशोधन विधेयक को राज्यसभा और लोकसभा में पारित किया जा रहा था तो कांग्रेस ने विरोध करते हुए कहा था कि यह असंवैधानिक है। केंद्र सरकार ने ताकत के दम पर जिस तरह से वक्फ कानून में संशोधन कराया है, हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे जरूर निरस्त करेगी।

उल्लेखनीय है कि वक्फ कानून में हाल में किए गए संशोधनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए सात दिन की मोहलत दी है। सरकार ने अदालत को भरोसा दिलाया कि इस दौरान डिनोटिफिकेशन या वक्फ बोर्ड में नई नियुक्ति नहीं की जाएगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button