पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद हिंसा पर टीएमसी विधायक ने कहा, 'यह बंगाल की संस्कृति नहीं'


कोलकाता, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में हिंसा देखने को मिला। जिस पर राजनीतिक बयानबाजी आ रही है। टीएमसी विधायक मनिरुल इस्लाम ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बंगाल की ऐसी संस्कृति नहीं है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक मनिरुल इस्लाम ने कहा, “हिंसा करना हमारे बंगाल का संस्कृति नहीं है। ममता बनर्जी ने हमें सिखाया है कि सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए। हम इंसान की खिदमत करते है। ईद भी मनाते हैं और पूजा भी करते हैं। बंगाल में जो हुआ, राज्य प्रशासन ने इसे कंट्रोल किया। स्टेट पुलिस का हम शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। धुलियान मार्केट शांत हो चुका है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सब कुछ खुल गया है। जिनका भी नुकसान हुआ है हम उनके साथ खड़े है। धुलियान बाजार में सब कुछ सामान्य हो चुका है।”

वक़्फ़ बिल पास होने के बाद पश्चिम बंगाल में गड़बड़ी होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ” प्रदर्शन आपका हक़ है, लेकिन सरकारी प्रॉपर्टी को नष्ट करना प्रदर्शन नहीं है, न हमने इसका समर्थन किया और न ही करेंगे। प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने से मुस्लिम समाज में ख़राब संदेश गया है, जो सही नहीं है। सभी जगह प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन यहां वक़्फ़ बिल के नाम पर थोड़ा उल्टा सीधा काम कर दिया है।”

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मैं मुर्श‍िदाबाद का ही रहना वाला हूं, ऐसा नज़ारा कभी नहीं देखा। जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर गई, उसके बाद पूरा माहौल बिगड़ चुका है। यह दुखद घटना है। यह पुलिस प्रशासन की नाकामी है। सूबे की सरकार की सरकार इसके लिए जिम्मेदार हैं।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button