'खौफ' का किरदार कुछ अलग, मुझमें आया बड़ा बदलाव : रजत कपूर


मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्म निर्माता रजत कपूर स्टारर हॉरर सीरीज ‘खौफ’ रिलीज के लिए तैयार है। उत्साहित अभिनेता ने कहा कि यह उनके लिए ‘एक बड़ा बदलाव’ था।

रजत ने बताया कि उन्हें अपकमिंग हॉरर सीरीज ‘खौफ’ में किस बात ने आकर्षित किया और यह किरदार उनके निभाए अब तक के किरदारों से अलग क्यों है।

‘खौफ’ में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, “यह किरदार मेरे अभी तक के निभाए सभी किरदारों से अलग है। जब मुझे फोन कॉल आया और मैंने कंटेंट को पढ़ा, तो मैं उत्साहित था। यह मेरे लिए एक बड़ा बदलाव था, जो काम मैंने पहले किया था, उससे बिल्कुल अलग।”

अभिनेता को फिल्म की कहानी बहुत रोमांचक लगी।

उन्होंने कहा, “निर्देशक पंकज कुमार और निर्माता स्मिता से मिलने से पहले, मैंने उनके भेजे गए कंटेंट को पढ़ा और महसूस किया कि यह रोमांचक था। इसे पढ़कर मुझे अपनी स्पाइन में सेंसेशन महसूस हुई, जो आमतौर पर नहीं होती। मैं अपनी भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित था।”

अभिनेता ने आगे बताया, “कभी-कभी कोई भूमिका कमजोर हो सकती है या आपकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती है, लेकिन मेरी यह भूमिका बिल्कुल विपरीत है। शूटिंग का अनुभव, कॉस्ट्यूम, मेकअप – सब कुछ इसे और भी बेहतर बनाता है। यह उन कुछ प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिन पर मैंने काम किया है और जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं। मैं आमतौर पर अपने काम को लेकर इतना उत्साहित नहीं होता, लेकिन यह वास्तव में रोमांचक है।”

‘खौफ’ की कहानी पर नजर डालें तो यह मधु नाम की लड़की की कहानी है, जो नए शहर में जिंदगी की नई शुरुआत के लिए आती है और एक हॉस्टल में शिफ्ट होती है। हॉस्टल के कमरे में उसका सामना एक बुरी शक्ति से होता है, जो उसकी पिछली जिंदगी के पिशाच को उसके सामने खड़ा कर देता है।

स्मिता सिंह की सीरीज ‘खौफ’ का निर्माण संजय राउत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स बैनर के तहत किया है।

पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन के निर्देशन में बनी आठ एपिसोड वाली इस सीरीज में रजत कपूर के साथ मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी, चुम दरांग और शिल्पा शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में हैं।

‘खौफ’ का प्रीमियर 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button