दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी


नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम चेज अच्छा कर रही है इसलिए वह अतीत के आंकड़ों की ज्यादा चिंता नहीं करते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। अक्षर ने कहा कि विशाखापट्टनम की तरह यह भी छोटा ग्राउंड है इसलिए उनकी टीम ने निर्भीकता के साथ खेलने की रणनीति बनाई है। अक्षर ने कहा कि फाफ डुप्लेसी चोटिल हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन सेम है और इम्पैक्ट सब के बारे में फैसला बाद में करेंगे।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि टॉस हारना अच्छा है, उनकी टीम में यही चर्चा हुई है कि कहां उनकी टीम पिछड़ रही है और खिलाड़ियों को मौका भुनाने के लिए पूरी कोशिश करने के लिए कहा गया है। हार्दिक ने कहा कि शांत रहना और परिस्थितियों के हिसाब से प्रदर्शन करना टीम के लिए फ़ायदेमंद होता है। मुंबई इंडियंस में भी कोई बदलाव नहीं है।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

इम्पैक्ट सब : कर्ण शर्मा, कॉर्बिन बॉश, अश्विनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिन्ज

दिल्ली कैपिटल्स : जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

इम्पैक्ट सब : समीर रिज्वी, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनावन फरेरा, दुष्मंत चमीरा

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button