सूरत में 10 हजार से अधिक लोगों ने किया ‘नवकार मंत्र’ का जाप, कहा- हर साल मनाया जाए ये दिवस


सूरत, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। गुजरात के सूरत में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के अवसर पर 10 हजार से ज्यादा लोगों ने ‘नवकार मंत्र’ का जाप किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। आयोजकों ने बताया कि हम चाहते हैं कि हर साल 9 अप्रैल को इस दिन को ‘नवकार दिवस’ के रूप में मनाया जाए।

‘नवकार महामंत्र दिवस’ में शामिल हुए नीरव शाह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पूरे विश्व में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। ‘नवकार महामंत्र’ के जाप करने का उद्देश्य यही है कि विश्व में शांति स्थापित हो। इसी के तहत आज हजारों लोग ‘नवकार महामंत्र’ के जाप में जुड़े। मेरा मानना है कि आज का दिन विश्व शांति के लिए काफी अहम है।

आयोजक मिलन परीख ने बताया कि ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के अवसर पर हजारों लोगों ने ‘नवकार महामंत्र’ का जाप किया। इस अवसर पर पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े और विश्व में शांति की कामना की गई। हम चाहते हैं कि विश्व योग दिवस की तरह ‘नवकार महामंत्र दिवस’ भी पूरी दुनिया में हर साल मनाया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्वेत वस्त्र में पीएम मोदी नवकार महामंत्र का जाप करते दिखे। इस आयोजन में 100 से अधिक देशों से आए प्रतिनिधि एक साथ वैश्विक सामूहिक मंत्र के जाप के साक्षी बने।

नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जो जैन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र- नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का प्रयास करता है। अहिंसा, विनम्रता और आध्यात्मिक उत्थान के सिद्धांतों पर आधारित यह मंत्र प्रबुद्ध व्यक्तियों के गुणों के प्रति सम्मान व्यक्त करता है और आंतरिक परिवर्तन की प्रेरणा देता है। यह दिवस सभी व्यक्तियों को आत्म-शुद्धि, सहिष्णुता और सामूहिक कल्याण के मूल्यों पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button