'पीएम मुद्रा योजना' ने व्यापार करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया : जगदीश शेट्टार


हुबली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीब लोगों की सहायता के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं चला रही है। इसमें एक योजना पीएम मुद्रा योजना भी है। इस योजना ने गरीब, मिडिल क्लास, और छोटे व्यापारियों को उनके छोटे व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।

मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत लोगों को लोन मिला। जिसे उन्होंने अपने व्यापार को बढ़ाने में खर्च किया। पीएम मोदी की यह योजना छोटे उद्यमियों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को अपना काम शुरु करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। छोटे उद्योगों में 10 लाख, 20 लाख या 50 लाख रुपये तक का निवेश करने वाले व्यक्तियों को इस योजना के तहत वित्तीय सहायता मिली है। इस योजना का लाभ लेकर आप अपने घर से भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। मैं समझता हूं कि पीएम मोदी की यह मुद्रा योजना काफी लाभकारी है और इसका लाभ गरीब से लेकर मिडिल क्लास लोगों को हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “एक दशक पहले, मुद्रा योजना को शक्तिशाली विचार के साथ शुरू किया गया था। 10 साल बाद हम देख सकते हैं कि कैसे समानता और दूरदर्शिता पर आधारित अच्छी नीति लाखों लोगों का उत्थान कर सकती है।”

ज्ञात हो कि अप्रैल 2015 में लॉन्च होने के बाद से, पीएमएमवाई ने 32.61 लाख करोड़ रुपये के 52 करोड़ से ज्यादा लोन स्वीकृत किए हैं, जिससे देश भर में उद्यमिता क्रांति को बढ़ावा मिला है। व्यापार वृद्धि अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रह गई है। यह छोटे शहरों और गांवों तक फैल रही है, जहां पहली बार उद्यमी अपने भाग्य की बागडोर संभाल रहे हैं। मानसिकता में बदलाव स्पष्ट है कि लोग अब नौकरी चाहने वाले नहीं रह गए हैं, वे नौकरी देने वाले बन रहे हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/जीकेटी


Show More
Back to top button