वैश्विक बाजारों की तुलना में भारतीय बाजारों का प्रदर्शन रहेगा मजबूत: एनएसई सीईओ


मुंबई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, आशीष चौहान ने मंगलवार को कहा कि बीते एक हफ्ते में अन्य वैश्विक बाजारों की तुलना में भारतीय बाजारों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और आगे भी यह स्थिति जारी रहेगी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए चौहान ने कहा कि अब सिस्टम बहुपक्षीय से द्विपक्षीय की ओर जा रहा है। इससे भारतीय कंपनियों को घरेलू स्तर के साथ विदेशों में भी कारोबार करने में आसानी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध काफी अच्छे हैं। इनमें आगे और सुधार होगा, इस कारण भारतीय बाजारों का प्रदर्शन दुनिया के अन्य बाजारों की तुलना में बेहतर है।

चौहान ने आगे कहा, “दुनिया में अस्थिरता का माहौल है। हमारे नीति निर्माताओं की सही नीतियों के कारण देश आज मजबूत स्थिति में है।”

एनएसई के सीईओ ने कहा कि कल हांगकांग के बाजारों में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट हुई। वहीं, हमारे बाजार करीब 3.5 प्रतिशत गिरे और आज के सत्र में ज्यादातर नुकसान की भरपाई हो गई है। इसकी वजह देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत होना है। हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और आने वाले वर्षों में जर्मनी और जापान को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।

इससे पहले, चौहान ने कहा था कि नए टैरिफ से कई देशों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले काफी बेहतर है।

एनएसई सीईओ के मुताबिक, “निकट भविष्य में, कई देशों द्वारा इन शुल्कों को कम करने के लिए अमेरिका के साथ चर्चा करने और अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत करने की उम्मीद है और भारत भी ऐसा ही करेगा।”

सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद, भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को खरीदारी देखी जा रही है। दोपहर तक, सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे निशान में थे।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button