गाजियाबाद : स्कूटी सवार महिला की चेन झपटने की कोशिश का दावा, पुलिस ने सीसीटीवी जांच में बताया हादसा

गाजियाबाद, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में एक महिला ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसकी स्कूटी सवार बहन से चेन झपटने की कोशिश की गई। इस पोस्ट में महिला ने बताया कि उसकी बहन स्कूटी से जा रही थी, तभी एक बाइक सवार ने उसकी चेन झपटने की कोशिश की।
महिला के अनुसार, चेन झपटने के प्रयास में चेन टूट गई, लेकिन गले में दुपट्टा होने के कारण चेन बच गई। इस घटना के चलते स्कूटी सवार महिला गिर गई और उसे गंभीर चोटें आईं। इस वीडियो के वायरल होने और सोशल मीडिया पर चल रही जानकारी के बाद वेव सिटी की एसीपी उपासना पाण्डेय की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो रील में मीनू नामक महिला दावा कर रही है कि 5 अप्रैल को लगभग दोपहर 12 बजे उसकी बहन रीनू जब डासना से अपने घर की ओर जा रही थी, तो एक बाइक सवार ने उसकी चेन झपटने की कोशिश की, जिससे वह गिर गई और उसे काफी चोटें आईं।
एसीपी उपासना पाण्डेय ने आगे बताया कि इस वीडियो के आधार पर एनएचएआई की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच में सामने आया कि यह मामला दरअसल एक एक्सीडेंट का था। सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट देखा गया कि मोटरसाइकिल और स्कूटी की टक्कर हुई, जिसमें दोनों वाहन गिर गए। साथ ही यह भी देखा गया कि घटनास्थल पर बाइक सवार करीब 5 से 6 मिनट तक रुका रहा।
मौके पर उपस्थित लोगों से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने भी यही बताया कि यह एक सड़क हादसा था और महिला ने भी पहले यही बताया था कि एक्सीडेंट हुआ है। फुटेज में चेन झपटमारी जैसी कोई बात सामने नहीं आई और जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि महिला की चेन उसके पास ही है।
हालांकि, पुलिस ने महिला से लिखित प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी घटना की पुष्टि से पहले अफवाहों पर विश्वास न करें और कानून व्यवस्था को सहयोग करें।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस