रायडू ने उठाया सनराइजर्स हैदराबाद की रणनीति पर सवाल, कहा- टीम ने विकेट लेने की कोशिश नहीं की
हैदराबाद, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी गेंदबाजी में दिक्कतें हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई वाली यह टीम मिडिल ओवरों में विकेट लेने की सोच के साथ नहीं खेल रही है, बल्कि सिर्फ बचाव की मुद्रा में है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 2 विकेट लेकर एसआरएच को 20 ओवर में 152/8 तक ही सीमित कर दिया।
इसके जवाब में कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 61 रन बनाए, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने तेजतर्रार 49 और शेरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद 35 रन बनाकर गुजरात टाइटंस (जीटी) को 20 गेंदें शेष रहते आसान जीत दिला दी।
रायडू ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, “मुझे लगता है बल्लेबाजी से ज्यादा परेशानी उनकी गेंदबाजी में है। मिडिल ओवरों में उनके पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो विकेट निकालकर सामने वाली टीम पर दबाव बना सके, जैसा जीटी ने साई किशोर, राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा के जरिए किया। मैं एसआरएच को विकेट लेने की कोशिश करते हुए नहीं देख रहा हूं। वो सिर्फ चौके-छक्के रोकने की कोशिश में रहते हैं। लेकिन आईपीएल ऐसे नहीं जीता जाता। आपको मिडिल ओवरों में विकेट लेने वाले अच्छे गेंदबाज चाहिए होते हैं।”
एसआरएच के अच्छे प्रदर्शन न कर पाने की एक बड़ी वजह उनके सलामी बल्लेबाजों का लय में न होना भी है। ट्रेविस हेड ने भले ही दो बार 40 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है, पांच पारियों में सिर्फ 51 रन।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके रायडू का मानना है कि अभिषेक को बस अपने सोचने के तरीके में थोड़ा बदलाव करना होगा।
उन्होंने कहा, “उन्हें बस थोड़ा सा माइंडसेट बदलना होगा। मिड ऑफ और मिड ऑन के पास जमीन के रास्ते कुछ आसान चौके लगाने होंगे; फिर सिंगल लेकर रन बटोरें; 10-15 रन बनाकर शरीर को लय में लाएं। उसके बाद बड़े शॉट तो अपने आप निकलेंगे क्योंकि उन्होंने उनकी तैयारी की हुई है।”
रायडू ने यह भी कहा कि एसआरएच को अब बुनियादी चीजों पर वापस लौटना होगा। उनके टॉप बल्लेबाज अच्छी लेंथ की गेंदों को पसंद करते हैं और उन्हें बाउंड्री के ऊपर से मारने की कोशिश करते हैं। वे लगातार ऐसी प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन ज्यादा समझदारी की जरूरत है।
उन्होंने यह भी बताया कि अभिषेक ने अपने बैक-लिफ्ट में बदलाव किया है यानी अब वो बल्ला ज्यादा ऊपर तक उठाते हैं, जिससे ज्यादा ताकत से मार सकें। टीमें अब उन्हें रोकने के लिए फुल लेंथ की गेंदें डाल रही हैं।” रायडू ने सलाह दी कि ऐसे समय में गैप में शॉट लगाने की कोशिश करनी चाहिए। अगर गेंद फुल है, तो इंतजार करें और गैप में खेलें। उसके बाद गेंदबाज खुद मजबूर होंगे।
–आईएएनएस
एएस/