सिराज की सनसनीखेज गेंदबाजी ने हैदराबाद को 152/8 पर रोका


हैदराबाद, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन पर 4 विकेट) की सनसनीखेज गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन पर रोक दिया।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिराज ने कप्तान शुभमन गिल के फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में ट्रेविस हैड को आउट कर दिया। सिराज का कहर यहीं नहीं थमा। उन्होंने पारी के पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा का विकेट लेकर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। हैड ने दो चौकों की मदद से आठ रन बनाये जबकि अभिषेक ने चार चौकों के सहारे 18 रन बनाये।

इन दो झटकों के बाद हैदराबाद की टीम वापसी के लिए अंत तक संघर्ष करती रह गयी। सिराज ने 19वें ओवर में अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह के विकेट लेकर अपने चार विकेट पूरे किये। सिराज ने अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 19 रन पर तीन विकेट लिए थे और आज इस मैच में उन्होंने चार ओवर में मात्र 17 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

हैदराबाद के तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस ने पारी के आखिरी ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए कुल 17 रन बटोरे जिसकी बदौलत हैदराबाद 150 पार करने में कामयाब रहा। कमिंस ने नौ गेंदों में नाबाद 22 रन बनाये।

नितीश कुमार रेड्डी ने 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाये। हेनरिक क्लासेन ने 27 , ईशान किशन ने 17 और अनिकेत वर्मा ने 18 रन का योगदान दिया। सिराज के चार विकेटों के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लेकर हैदराबाद को 152 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभायी।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button