समावेशी राजनीति में करियर : कांग्रेस ने शुरू किया डॉ. मनमोहन सिंह फेलो प्रोग्राम


नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस’ ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर फेलो कार्यक्रम की घोषणा की है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बताया दी कि पेशेवरों के लिए इस कार्यक्रम में इच्छुक लोग आवेदन कर सकते हैं। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “अब समय आ गया है कि भारत के सबसे प्रतिभाशाली लोग अपनी शक्ति को राजनीति में लाएं। डॉ. मनमोहन सिंह फेलो कार्यक्रम मध्य-करियर वाले पेशेवरों के लिए है, जो सार्वजनिक जीवन में कदम रखें, ईमानदारी के साथ नेतृत्व करें, तथा एक प्रगतिशील और समावेशी भारत के निर्माण में मदद करें।”

राहुल गांधी ने आवेदन करने के लिए ‘ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस’ का एक लिंक भी साझा किया है।

कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम के तहत देश भर से 50 पेशेवरों का चयन किया जाएगा और उन्हें पार्टी के प्रमुख नेता प्रशिक्षित करेंगे। नेता से प्रशिक्षण मिलने के बाद इन लोगों को पार्टी से संबंधित कार्यों में लगाया जाएगा। यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए है जो अपने करियर के मिड लेवल पर हैं और अब तक करियर में 10 साल दे चुके हैं। उन्हें कांग्रेस पार्टी के एक चयनित पैनल द्वारा गहन चयन प्रक्रिया के बाद चयनित किया जाएगा। इसके बाद उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर से मार्गदर्शन दिया जाएगा।

कांग्रेस ने यह भी बताया है कि यह कोई इंटर्नशिप कार्यक्रम नहीं है। डॉ. मनमोहन सिंह फेलो प्रोग्राम कोई प्रवेश-स्तर की इंटर्नशिप नहीं है, बल्कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने का अवसर है। यदि आपके पास कम से कम 10 साल का पेशेवर अनुभव है और आप सार्थक प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं, तो यह नेतृत्व में कदम रखने के लिए आपके पास मौका है। इसलिए जो लोग आवेदन कर रहे हैं उन्हें यह समझना होगा कि यह एक गंभीर कार्यक्रम है और गंभीर लोग ही आवेदन करें।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस


Show More
Back to top button