दिल्ली के खिलाफ अश्विन की हो सकती है फॉर्म वापसी! (प्रीव्यू)

चेन्नई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर होगी। जहां दो मैचों में दो जीत के साथ डीसी की टीम अंक तालिका के शीर्ष हिस्से में है, वहीं सीएसके तीन मैचों में दो हार के साथ अंक तालिका के निचले हिस्से में संघर्ष कर रही है। आइए डालते हैं इस मैच से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नजर।
क्या डीसी तोड़ पाएगा चेपॉक का चक्रव्यूह?
डीसी का चेपॉक में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। दोनो टीमों के बीच इस मैदान पर नौ मुकाबले हुए हैं, जिसमें सीएसके को सात जबकि डीसी को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की भी बात की जाए, तो 30 मुकाबलों में सीएसके की टीम 19-11 से आगे है। हालांकि 2020 से हुए नौ मुकाबलों में डीसी 7-2 से आगे है। इस सीजन डीसी का फॉर्म भी बहुत अच्छा है, वहीं सीएसके को अभी भी मोमेंटम प्राप्त करना है। ऐसे में डीसी चेपॉक के चक्रव्यूह को तोड़ सकती है।
स्पिनरों की जंग
यह मुकाबला स्पिनरों की भी जंग की तरह है। जहां पर सीएसके में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, वहीं डीसी के पास भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम जैसे नाम हैं। हालांकि अश्विन, जडेजा और अक्षर फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन ये नाम कभी भी वापसी करना जानते हैं। चेपॉक की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनरों की मददगार होती है, ऐसे में स्पिनरों की इस जंग को देखना दिलचस्प होगा।
फाफ डू प्लेसिस को रहना होगा सावधान
40 वर्षीय डीसी के उपकप्तान ने आईपीएल 2025 की अब तक की दो पारियों में अच्छा फॉर्म दिखाया है, लेकिन इस मैच में उनका फॉर्म गड़बड़ा सकता है। बाएं हाथ के कलाईयों के स्पिनर नूर ने उन्हें तीन पारियों में तीन बार आउट किया है, जबकि अश्विन भी उन्हें तीन टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं। डू प्लेसिस अश्विन के खिलाफ सिर्फ 111 और नूर के खिलाफ सिर्फ 100 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।
अश्विन की हो सकती है फॉर्म वापसी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले आर अश्विन अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं, जबकि उनकी इकॉनमी भी ऊंची रही है। हालांकि चेपॉक के होमग्राउंड पर वह इस मैच में वापसी कर सकते हैं क्योंकि डू प्लेसिस के अलावा वह डीसी के कप्तान अक्षर को भी तीन पारियों में आउट कर चुके हैं, जबकि अक्षर उन पर सिर्फ 41 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
स्टब्स बनाम पथिराना
डैथ ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स और मतीशा पथिराना के बीच एक दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल सकती है क्योंकि ताबड़तोड़ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज, इस स्लिंगी ऐक्शन वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज के सामने संघर्ष करते हैं। पथिराना ने स्टब्स को चार पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि स्टब्स उन पर सिर्फ 86 के स्ट्राइक रेट और 9.5 की औसत से रन बना पाते हैं।
क्या डैथ ओवरों में धोनी-जडेजा दिखाएंगे कमाल?
सीएसके के फिनिशर्स महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा इस मैच में कमाल कर सकते हैं क्योंकि दोनों का डीसी के डैथ गेंदबाजों- मोहित शर्मा और टी नटराजन के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत शानदार है। धोनी, मोहित पर 197 और नटराजन पर 163 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। हालांकि मोहित ने उन्हें तीन जबकि नटराजन ने दो बार आउट किया है। जडेजा, मोहित और नटराजन दोनों पर 185 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। नटराजन ने जडेजा को छह पारियों में एक बार आउट किया है, वहीं मोहित उनको इतनी ही पारियों में कभी भी पवेलियन नहीं भेज पाए हैं।
–आईएएनएस
आरआर/