भारत की क्रिएटर इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं : राजीव लक्ष्मण

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। रोडीज और स्प्लिट्सविला जैसे आइकॉनिक यूथ फॉर्मेट शो के सह-निर्माण के लिए फेमस राजीव लक्ष्मण अब इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस के साथ ‘कंटेंट क्रिएशन’ के भविष्य को नया आकार देने की राह पर हैं।
भारत के सबसे तेजी से बढ़ते कंटेंट नेटवर्क में से एक इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस ने हाल ही में एक नई साझेदारी की घोषणा की है।
राजीव अब बौद्धिक संपदा के समूह प्रमुख के रूप में काम करेंगे। मीडिया इंडस्ट्री में 30 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, वे कंटेंट क्रिएशन के भविष्य को आकार देने में मदद करेंगे।
कंटेंट क्रिएशन को लोकतांत्रिक बनाने की प्रतिबद्धता के साथ, इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस का लक्ष्य उन बाधाओं को तोड़ना है, जो परंपरागत रूप से युवा प्रतिभाओं के लिए परेशानी बनती आई हैं। साथ ही, यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी बैकग्राउंड से आने वाले क्रिएटर के पास उसकी सफलता के लिए पर्याप्त संसाधन और सपोर्ट हो।
‘इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस’ राजीव के अनुभव का लाभ उठाकर अगली जनरेशन के क्रिएटर्स, खासकर मेट्रो शहरों से दूर रहने वाले क्रिएटर्स को सशक्त बनाएगा।
इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस के संस्थापक सत्यदेव चड्डा कृष्णा ने कहा, “अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले भारतीय दर्शकों के साथ तालमेल बिठाने वाले फॉर्मेट बनाने में राजीव का असाधारण ट्रैक रिकॉर्ड, गैर-मेट्रो, टियर 2 और टियर 3 शहरों से टैलेंटेड क्रिएटर्स को आगे बढ़ने और उनकी आवाज को वैश्विक मंच पर लाने में मदद करने के हमारे मिशन को पूरा करने में मददगार होगा।”
कृष्णा ने राजीव को लेकर आगे कहा, “भारतीय युवा संस्कृति की भावना को दर्शाने वाले आईपी को विकसित करने में उनकी विशेषज्ञता भारतीय कहानियों को दुनिया भर में ले जाने के हमारे मिशन को गति देगी, साथ ही बच्चों के कार्यक्रमों से लेकर थ्रिलर और रोमांटिक कॉमेडी तक के लिए एक बहुमुखी कंटेंट पोर्टफोलियो का निर्माण करेगी।”
अपने तीन दशक लंबे सफर के बारे में बात करते हुए राजीव ने कहा, “मैंने क्रिएटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर कैमरे के पीछे 30 साल से ज्यादा समय बिताया है। लोग मुझे मेरी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी के लिए पहचानते हैं, लेकिन मेरा असली जुनून हमेशा से ही टैलेंट को निखारना और प्रभावशाली कंटेंट बनाना रहा है।”
उन्होंने कहा, “इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस में, मैं युवा क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं और उन्हें डिजिटल स्पेस में चमकने के लिए सही टूल मुहैया कराना चाहता हूं।”
रियलिटी शो में राजीव के अनुभव ने उन्हें टैलेंट को पहचानने की अनोखी और गहरी नजर दी है।
राजीव ने कहा, “ये शो शहरी युवाओं पर केंद्रित थे, लेकिन फिर भी ये टियर 2 और टियर 3 शहरों तक पहुंचे। मेरी यात्रा ने मुझे ऐसे युवा क्रिएटर्स का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार किया है, जिन्हें अपने कंटेंट से पैसे कमाने और अपनी क्षमता को बढ़ाने में मदद की जरूरत है और इनफिनिटम भारत की क्रिएटर अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद करने के लिए सही स्थिति में है।”
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 806 मिलियन से अधिक इंटरनेट यूजर्स हैं और 491 मिलियन यूट्यूब यूजर्स हैं, जो डिजिटल लैंडस्केप क्रिएटर्स के लिए अभूतपूर्व अवसर प्रदान करता है।
इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस का लक्ष्य एआई-इनेबल्ड मल्टीलिंगुअल रणनीतियां प्रदान कर इस क्षमता को नया और बेहतर प्लेटफॉर्म देना है, जिसके जरिए दूरदराज के क्रिएटर्स भी भाषा की बाधाओं को तोड़कर विभिन्न दर्शक वर्ग तक अपनी पहुंच बना सकें।
राजीव ने कहा, “नॉन-मेट्रो मार्केट के क्षेत्रीय क्रिएटर सीमित संसाधनों के बावजूद अपने कंटेंट में एक अद्भुत ऊर्जा लाते हैं। मैं उनकी यात्रा का हिस्सा बनना चाहता हूं और उनके लॉन्चपैड की तरह काम करना चाहता हूं।”
इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस सक्रिय रूप से मल्टी-प्लेटफॉर्म बौद्धिक संपदा (आईपी) विकसित कर रहा है, जो डिजिटल स्पेस में विभिन्न क्षेत्रों को पूरा करता है। यह रणनीति न केवल सामग्री की पेशकश में विविधता लाती है बल्कि क्रिएटर्स को मोनेटाइजेशन और विकास के लिए कई रास्ते भी बताती है।
राजीव ने जोर देते हुए कहा, “हम भारत को विविधतापूर्ण क्षेत्रों के एक ऐसे समूह के रूप में देखते हैं, जो टैलेंटेड क्रिएटर्स के लिए जोखिम को सीमित करता है। हमारा लक्ष्य एक ऐसा एनवायरमेंट तैयार करना है, जहां युवा टैलेंट आगे बढ़ सकें और भौगोलिक और भाषाई सीमाओं से परे करियर बना सकें।”
हैदराबाद में मुख्यालय वाली इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस के 400 चैनलों पर 60 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जो 100 भाषाओं में 275 से अधिक वेब सीरीज का निर्माण करती है, जिन्हें 160 से अधिक देशों में देखा जाता है।
जी5, स्टार मा, यूट्यूब और अहा जैसी साझेदारियों के साथ, इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस ने 400 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और 300 ब्रांडों के साथ काम किया है।
क्षेत्रीय क्रिएटर्स पर केंद्रित इनफिनिटम नेटवर्क सॉल्यूशंस भारत में डिजिटल मनोरंजन के परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है।
कंपनी हर दूसरे महत्वाकांक्षी क्रिएटर्स के लिए उम्मीद की किरण के रूप में खड़ी है, जो साबित करता है कि सही समर्थन और संसाधनों के साथ, कोई भी अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता है।
–आईएएनएस
एसकेटी/एबीएम