नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, 50 से ज्यादा मोबाइल स्नैचिंग को दे चुका है अंजाम

नोएडा, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार सुबह बहलोलपुर अंडरपास के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार बदमाश के पास से चोरी और स्नैचिंग किए गए कुल 8 मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा और बिना नंबर प्लेट की यामाहा मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार, 3 अप्रैल को थाना सेक्टर 63 की टीम बहलोलपुर अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गढ़ी गोल चक्कर की तरफ से बिना नंबर प्लेट वाली यामाहा मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे तेज गति से मोटरसाइकिल दौड़ाते हुए ग्रीन बेल्ट की तरफ भागने लगे।
पुलिस ने जब उनका पीछा किया, तो दोनों बदमाश एफएनजी सर्विस रोड पर भागने लगे। इसी दौरान हड़बड़ाहट में उनकी बाइक फिसल गई और दोनों नीचे गिर पड़े। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान निलेश चौहान (22 वर्ष) निवासी फर्रुखाबाद, हाल निवासी सेक्टर-66, नोएडा के रूप में की है। वहीं, उसके साथी आदित्य कुमार (20 वर्ष) निवासी अलीगढ़, हाल निवासी बहलोलपुर, सेक्टर 63, नोएडा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से लूटे और चोरी किए गए 8 मोबाइल फोन, 1 अवैध तमंचा (एक खोखा और एक जिंदा कारतूस सहित) और बिना नंबर प्लेट की यामाहा मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं। ये मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूमकर मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। घायल बदमाश निलेश चौहान ने स्वीकार किया है कि उसने 48-50 से अधिक मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है और वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। इस मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली नोएडा पुलिस की टीम के लिए पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) ने 10,000 के इनाम की घोषणा की है। नोएडा पुलिस अब इन बदमाशों के अन्य आपराधिक मामलों और इनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएस