ईद, छठ और रामनवमी : बक्सर प्रशासन की संयुक्त ब्रीफिंग, सख्त निर्देश जारी


बक्सर, 28 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के बक्सर में ईद, चैती छठ और रामनवमी के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द्र सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया। यह बैठक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सभागार में हुई, जिसमें जिले भर से आए अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में प्रमुख रूप से एडीएम अनुपम सिंह, एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, सदर डीएसपी धीरज कुमार, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, सर्किल डीएसपी और अन्य मजिस्ट्रेट एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित थे। इस दौरान, अधिकारियों ने आगामी पर्वों को लेकर प्रशासनिक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की।

मीडिया से बातचीत करते हुए एडीएम अनुपम सिंह ने बताया कि ईद के अवसर पर नमाजियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रामनवमी के जुलूसों के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी और बिना लाइसेंस के किसी भी जुलूस को अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दौरान, सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी जुलूस के साथ रहेंगे। इसके अलावा, डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि सार्वजनिक शांति बनी रहे।

साथ ही, चैती छठ पर्व को लेकर भी प्रशासन ने कई निर्देश जारी किए हैं। विशेष रूप से महिला छठ व्रति के लिए नगर निकाय को निर्देश दिए गए हैं कि उनके लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जाए और रास्तों का निरीक्षण किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। एडीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि छठ व्रति और नमाजी शांति से अपने-अपने पर्व मना सकें, इसके लिए रास्तों में गड्ढे या लटकते बिजली के तार की समस्या को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा।

बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि सड़क पर नमाज अदा करने को लेकर कोई विशेष दिशा-निर्देश नहीं है। बक्सर और डुमरांव शहरों में हर साल ईद के दौरान बड़ी मस्जिदों में जगह की कमी के कारण मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर नमाज अदा करते हैं, और इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रहती है।

इसके अलावा, प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं कि ध्वनि विस्तारक यंत्र (डीजे) का उपयोग करने के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होगी और किसी भी प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस तरह की ब्रीफिंग के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्वों के दौरान शांति और भाईचारे का माहौल बनाए रखना है।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button