'सौगात-ए-मोदी' किट के जरिए मुस्लिम परिवारों तक पहुंचेगा प्रधानमंत्री का संदेश : दानिश आजाद अंसारी


बलिया, 27 मार्च (आईएएनएस)। ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लिए भाजपा द्वारा ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरण के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने गुरुवार को कहा कि इससे 32 लाख मुस्लिम परिवारों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचेगा।

दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि ईद का त्योहार मुस्लिम समाज के लिए बेहद खास होता है और इस मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट के जरिए प्रधानमंत्री मुस्लिम परिवारों तक अपनी शुभकामनाएं पहुंचा रहे हैं।

अंसारी ने बताया कि इस किट से लगभग 32 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। किट में सेवई, खजूर, चीनी, डालडा, मिठाइयां और महिलाओं के लिए ईद के तोहफे के रूप में कपड़े शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “जिस तरह एक बेटा अपने परिवार को ईद पर तोहफा देता है, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी इस किट के जरिए मुस्लिम समाज के बीच खुशहाली सुनिश्चित कर रहे हैं।”

मंत्री ने कहा कि पिछले आठ साल में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में समुदाय को लाभ मिला है। इसके साथ ही तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को आजादी मिली है और देश के मुसलमानों को सुरक्षा का भी भरोसा मिला है।

उन्होंने सरकार की इस पहल को एक सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि यह किट न केवल त्योहार की खुशियां बढ़ाएगा, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सरकार की पहुंच को सुनिश्चित करेगा।

ईद के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा देश भर में सभी जरूरतमंद मुसलमानों के घरों तक ‘सौगात-ए-मोदी’ किट पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह गरीब मुसलमानों को ईद का तोहफा है ताकि वे भी अच्छे से ईद मना सकें।

–आईएएनएस

एकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button