नोएडा : पुलिस ने कुख्यात बदमाश आसिफ उर्फ चीनी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार


नोएडा, 20 मार्च (आईएएनएस)। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना फेस-2 पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। बदमाश पर कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें मोबाइल चोरी, झपटमारी, उद्दापन, मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी जैसी वारदात शामिल हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार बरामद किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 19 मार्च की देर रात थाना फेस-2 पुलिस सेक्टर-92 रेड लाइट चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोकने के लिए इशारा किया गया, लेकिन चालक रुकने के बजाय तेज गति से भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो आरोपी ने मोटरसाइकिल नाले की पटरी पर गिरा दी और पुलिस पर फायरिंग करने लगा।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ आशिफ उर्फ चीनी (33 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से थाना सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर का निवासी है और वर्तमान में राजवीर मार्केट, गेझा रोड, ग्राम भंगेल, थाना फेस-2, नोएडा में किराए पर रहता था। गिरफ्तार बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, झपटमारी, हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी, हत्या का प्रयास, अवैध शराब बिक्री आदि से जुड़े मामले शामिल हैं।

पुलिस ने उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। इस ऑपरेशन को सफल बनाने में थाना फेस-2 पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल तिवारी के नेतृत्व में कई अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार, कपिल पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, नितिन कुमार, प्रियम मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों और गिरोह की जानकारी प्राप्त की जा सके।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस


Show More
Back to top button